मुख्य अतिथि बीएसएफ डीआइजी पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने लांस नायक भैरोंसिंह एवं संसद पर हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के एनकाउंटर में शहीद हुए कांस्टेबल बलवीर सिंह की वीरांगना सुशीला कंवर एवं उनके पुत्र को सम्मानित किया। बीएसएफ के जैज बैंड ने आकर्षक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों में जोश भरा।
हथियारों को देख लगाए भारत माता के नारे
बीएसएफ की आर्टिलरी का प्रदर्शन भी आरएसवी स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया गया। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बीएसएफ जवानों ने हथियारों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। डीआइजी राठौड़ ने बीएसएफ के बारे में जानकारी दी तथा विशिष्ट अतिथियों से भी परिचित करवाया। सैकेंड कमांडेंट आलोक शुक्ला एवं डिप्टी कमांडेंट दीपेंद्र सिंह ने अनुभव साझा किए। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी, निदेशक पार्थ मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।