script‘बॉर्डर’ के असली भैरोसिंह को सामने देख रोमांच से भर उठे छात्र-छात्राएं | Seeing Real Bhairon Singh Of Border, Student Feel Thrilled | Patrika News
बीकानेर

‘बॉर्डर’ के असली भैरोसिंह को सामने देख रोमांच से भर उठे छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो लांस नायक भैरोसिंह रहे, जिसके जीवन के अंश बॉर्डर फिल्म में दिखाए गए थे।

बीकानेरSep 04, 2022 / 02:02 am

Brijesh Singh

Òबॉर्डरÓ के असली भैरोसिंह को सामने देख रोमांच से भर उठे छात्र-छात्राएं

Òबॉर्डरÓ के असली भैरोसिंह को सामने देख रोमांच से भर उठे छात्र-छात्राएं

बीकानेर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी िस्थत आरएसवी स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में वीरता और शौर्य से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीएसएफ के अधिकारियों ने सैनिकों की वीरता और शौर्य गाथाओं को बताया। बच्चों को देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानी बीएसएफ के बारे में बताया। इस दौरान अद्ध सैनिक बलों के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो लांस नायक भैरोसिंह रहे, जिसके जीवन के अंश बॉर्डर फिल्म में दिखाए गए थे। हालांकि फिल्म में यह रोल सुनील सेट्टी ने निभाया था और शहीद होना दिखाया गया था। जबकि हकीकत में वॉर हीरो भैरोसिंह को मंच पर देख बच्चों की तालियों से आयोजन स्थल गूंज उठा।

मुख्य अतिथि बीएसएफ डीआइजी पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने लांस नायक भैरोंसिंह एवं संसद पर हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के एनकाउंटर में शहीद हुए कांस्टेबल बलवीर सिंह की वीरांगना सुशीला कंवर एवं उनके पुत्र को सम्मानित किया। बीएसएफ के जैज बैंड ने आकर्षक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों में जोश भरा।

हथियारों को देख लगाए भारत माता के नारे

बीएसएफ की आर्टिलरी का प्रदर्शन भी आरएसवी स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया गया। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बीएसएफ जवानों ने हथियारों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। डीआइजी राठौड़ ने बीएसएफ के बारे में जानकारी दी तथा विशिष्ट अतिथियों से भी परिचित करवाया। सैकेंड कमांडेंट आलोक शुक्ला एवं डिप्टी कमांडेंट दीपेंद्र सिंह ने अनुभव साझा किए। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी, निदेशक पार्थ मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

Hindi News / Bikaner / ‘बॉर्डर’ के असली भैरोसिंह को सामने देख रोमांच से भर उठे छात्र-छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो