scriptस्काउट गाइड प्रतियोगिताः साहस के ‘शिखर’ पर नौनिहाल | Patrika News
बीकानेर

स्काउट गाइड प्रतियोगिताः साहस के ‘शिखर’ पर नौनिहाल

साहसिक गतिविधियों में दिखाया दमखम

बीकानेरNov 30, 2024 / 01:16 pm

नौशाद अली

Scout Guide Competition: Showed strength in adventurous activities
1/5
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवस आवासीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता रैली में बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक के 53 विद्यालयों से लगभग 700 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग लिया।शिविर में कला, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल, इको क्लब प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, मार्च पास्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फोटो - नौशाद अली।
Scout Guide Competition: Showed strength in adventurous activities
2/5
बीकानेर. ड्रिल कठिन हो या सरल। हैंगिंग टायर हों या मंकी ब्रिज, टायर बॉल हो या शूटिंग पैरासेलिंग। यहां तक कि बाइक राइड। हमारे स्काउट गाइड किसी भी चुनौती से डिगने वाले नहीं। जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में यही नजारा दिखा, जब जांबाज छात्र-छात्राओं ने हर चुनौती से न सिर्फ पार पाया, बल्कि अपने हौसले और हिम्मत से नए मापदंड भी सेट किए। फोटो: नौशाद अली
Scout Guide Competition: Showed strength in adventurous activities
3/5
बीकानेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में संचालित जिला स्तरीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली स्काउट गाइड द्वारा साहसी गतिविधियों के लिए स्काउट गाइड गतिविधियों का आयोजन किया गया। साहसिक गतिविधियों के साथ शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। हैंगिंग टायर ब्रिज मंकी ब्रिज, टायर बॉल, टायर चिमनी, तीरंदाजी, शूटिंग पैरासेलिंग, एटीवी बाइक राइड आदि साहसिक गतिविधियों निभाई। फोटो नौशाद अली
Scout Guide Competition: Showed strength in adventurous activities
4/5
बीकानेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में संचालित जिला स्तरीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली स्काउट गाइड द्वारा साहसी गतिविधियों के लिए स्काउट गाइड गतिविधियों का आयोजन किया गया। साहसिक गतिविधियों के साथ शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। हैंगिंग टायर ब्रिज मंकी ब्रिज, टायर बॉल, टायर चिमनी, तीरंदाजी, शूटिंग पैरासेलिंग, एटीवी बाइक राइड आदि साहसिक गतिविधियों निभाई। फोटो नौशाद अली
Scout Guide Competition: Showed strength in adventurous activities
5/5
बीकानेर. ड्रिल कठिन हो या सरल। हैंगिंग टायर हों या मंकी ब्रिज, टायर बॉल हो या शूटिंग पैरासेलिंग। यहां तक कि बाइक राइड। हमारे स्काउट गाइड किसी भी चुनौती से डिगने वाले नहीं। जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में यही नजारा दिखा, जब जांबाज छात्र-छात्राओं ने हर चुनौती से न सिर्फ पार पाया, बल्कि अपने हौसले और हिम्मत से नए मापदंड भी सेट किए। फोटो: नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / स्काउट गाइड प्रतियोगिताः साहस के ‘शिखर’ पर नौनिहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.