दरअसल ऊंट उत्सव के दौरान 2005 से लगातार विदेशी जोड़े के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुमताज अली मीर ने बताया कि ‘इस बार स्कॉटलैंड से आए जैक्सन हिंगिस और रोइसिस का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान तनवीर और अस्मित अली मीर ने विदेशी पर्यटकों के साफा बांधा। इसके अलावा दूल्हे जैक्सन को भी अचकन शेरवानी पहनकर तैयार किया गया और सजे-धजे ऊंट पर बारात निकली। राजस्थान के लोग बाराती बनकर शामिल हुए और खूब नाचे। इस दौरान दोनों राजस्थानी पोशाक और शेरवानी में नजर आए।
विदेशी पर्यटकों की कुश्ती-कबड्डी
उत्सव के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने दमखम दिखाया। कबड्ड़ी और कुश्ती में विदेशी महिला पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रस्सा- कसी और मटका दौड़ में देसी और स्थानीय पर्यटकों का उत्साह देखने को मिला।
पैराग्लाइडिंग का रोमांच
ऊंट उत्सव में इस बार पैराग्लाइडिंग की भी व्यवस्था की गई थी। इस एडवेंचर का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुबह से लेकर देर शाम तक पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग की।
पिकनिक सा माहौल
शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित रायसर में रविवार को दिनभर पिकनिक सा माहौल दिखा। इस दौरान शहरी क्षेत्र से पहुंचे अधिकतर लोग अपने साथ खाना भी लेकर पहुंचे। धोरों पर बैठकर अलग- अलग तरह के व्यंजनों का आनंद लिया। इसके अलावा उत्सव स्थल पर गर्म दूध, पकौड़े, गाजर का हलवा, घेवर सहित अन्य खानपान की दुकानों में भी लोग पहुंचते रहे।