बीकानेर

विदेशी जोड़े की शादी में खूब नाचे राजस्थान के बाराती, ऊंट पर धूमधाम से निकली बारात, स्कॉटलैंड की दुल्हन ने पहनी राजस्थानी पोशाक

Rajasthani Wedding: स्कॉटलैंड से आए जैक्सन हिंगिस और रोइसिस का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान तनवीर और अस्मित अली मीर ने विदेशी पर्यटकों के साफा बांधा।

बीकानेरJan 13, 2025 / 10:01 am

Akshita Deora

Bikaner Camel Festival 2025: राजस्थान के बीकानेर जिले में चल रहे ऊंट महोत्सव का कल समापन हुआ। जिसमें विदेशी जोड़े का विवाह कार्यक्रम भी हुआ।
दरअसल ऊंट उत्सव के दौरान 2005 से लगातार विदेशी जोड़े के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

wedding
मुमताज अली मीर ने बताया कि ‘इस बार स्कॉटलैंड से आए जैक्सन हिंगिस और रोइसिस का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
wedding
इस दौरान तनवीर और अस्मित अली मीर ने विदेशी पर्यटकों के साफा बांधा। इसके अलावा दूल्हे जैक्सन को भी अचकन शेरवानी पहनकर तैयार किया गया और सजे-धजे ऊंट पर बारात निकली।

wedding
राजस्थान के लोग बाराती बनकर शामिल हुए और खूब नाचे। इस दौरान दोनों राजस्थानी पोशाक और शेरवानी में नजर आए।

विदेशी पर्यटकों की कुश्ती-कबड्डी


उत्सव के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने दमखम दिखाया। कबड्ड़ी और कुश्ती में विदेशी महिला पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रस्सा- कसी और मटका दौड़ में देसी और स्थानीय पर्यटकों का उत्साह देखने को मिला।
wedding

पैराग्लाइडिंग का रोमांच


ऊंट उत्सव में इस बार पैराग्लाइडिंग की भी व्यवस्था की गई थी। इस एडवेंचर का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुबह से लेकर देर शाम तक पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग की।

wedding

पिकनिक सा माहौल


शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित रायसर में रविवार को दिनभर पिकनिक सा माहौल दिखा। इस दौरान शहरी क्षेत्र से पहुंचे अधिकतर लोग अपने साथ खाना भी लेकर पहुंचे। धोरों पर बैठकर अलग- अलग तरह के व्यंजनों का आनंद लिया। इसके अलावा उत्सव स्थल पर गर्म दूध, पकौड़े, गाजर का हलवा, घेवर सहित अन्य खानपान की दुकानों में भी लोग पहुंचते रहे।

Hindi News / Bikaner / विदेशी जोड़े की शादी में खूब नाचे राजस्थान के बाराती, ऊंट पर धूमधाम से निकली बारात, स्कॉटलैंड की दुल्हन ने पहनी राजस्थानी पोशाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.