बीकानेर

सावन में सोने के आभूषणों से लालेश्वर महादेव का किया विशेष शृंगार

Rajasthan Famous Shiva Temple: रियासतकाल से शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है।

बीकानेरAug 27, 2023 / 05:18 pm

Nupur Sharma

स्वर्ण आभूषण से सजी लालेश्वर महादेव की झांकी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बीकानेर। Rajasthan Famous Shiva Temple: रियासतकाल से शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। मंदिर में स्थापित पंचमुखी शिवलिंग के पूजन-अभिषेक का क्रम साल भर जारी रहता है।

यह भी पढ़ें

आज पृथ्वी के करीब आएगा शनि ग्रह, दिखेगा अद्भुत नजारा, जानिए क्या है वजह?

शुक्ल दशमी तिथि को भरता है मेला: हर साल सावन शुक्ल दशमी तिथि को यहां मेला भरता है। शनिवार को यहां बड़ी संख्या में शहरवासी इस मेले में शामिल हुए। लालेश्वर महादेव का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया।


146 साल प्राचीन है श्री लालेश्वर महादेव मंदिर
14 इंच ऊंचा है शिवलिंग
2.5 फीट आकार की है जलहरी
03 प्रतिमाएं गणेश, पार्वती, कार्तिकेय की हैं यहां स्थापित

यह भी पढ़ें

हनी ट्रैप में फंसे व्यापारी का मिला शव, आरोपी महिला और पति गिरफ्तार, लेटर में लिखी पूरी कहानी

वर्ष में केवल एक बार होता है महादेव का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार: श्रद्धालु स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित लालेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए कतारों में लगे रहे। स्वर्ण आभूषणों की सुरक्षा में यहां हथियारधारी पुलिसकर्मियों का पहरा रहा। गौरतलब है कि वर्ष में केवल एक बार महादेव का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार होता है।

Hindi News / Bikaner / सावन में सोने के आभूषणों से लालेश्वर महादेव का किया विशेष शृंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.