scriptRSCIT Exam: मौसी की जगह पेपर देने पहुंची 17 साल की लड़की, उड़नदस्ते ने ऐसे पकड़ा | RSCIT Exam 17 year old girl came to take the exam in place of her aunt in Sridungargarh | Patrika News
बीकानेर

RSCIT Exam: मौसी की जगह पेपर देने पहुंची 17 साल की लड़की, उड़नदस्ते ने ऐसे पकड़ा

श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आरएससीआईटी की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि छात्रा अपनी मौसी की जगह पेपर देने आई थी।

बीकानेरDec 23, 2024 / 09:24 am

Anil Prajapat

श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आरएससीआईटी की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते ने डमी अभ्यर्थी 17 वर्षीय किशोरी को पकड़ लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि यह छात्रा अपनी मौसी की जगह पेपर देने आई थी।
इस संबंध में केन्द्राधीक्षक डॉ.विनोद सुथार ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि महाविद्यालय में रविवार 22 दिसम्बर को वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा की तरफ से आरएससीआईटी की परीक्षा का आयोजन हो रहा था।

आधार में नही हो पाया था फोटो का सही मिलान

परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9 बजे सुपरवाइजर की तरफ से जांच कर अन्दर प्रवेश दिया गया। सुबह 10 बजे परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद महाविद्यालय उड़नदस्ते ने प्रत्येक रूम की गहन जांच की। इस दौरान एक कक्ष में शक होने पर जांच में आधार कार्ड पर लगी फोटो का सही मिलान नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शहरी निकायों की बढ़ेगी सीमा, विभाग ने सभी निकायों से मांगे प्रस्ताव

छात्रा ने कबूला, मौसी की जगह परीक्षा देने आई

छात्रा से पूछताछ करने पर बताने में असमर्थ रही। गहन पूछताछ करने पर छात्रा ने अपनी मौसी बिरजू के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूली। केन्द्राधीक्षक एवं विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर की पूछताछ में भी परीक्षार्थी डमी पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bikaner / RSCIT Exam: मौसी की जगह पेपर देने पहुंची 17 साल की लड़की, उड़नदस्ते ने ऐसे पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो