बीकानेर

अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत सहित आधा दर्जन से अधिक घायल

अर्जनसर-पल्लू हाइवे के पास हुई घटना

बीकानेरMar 19, 2018 / 02:04 pm

अनुश्री जोशी

महाजन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। साथ ही दोनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार यह घटना अर्जनसर-पल्लू हाइवे के पास हुई है।
 

ग्रेवल से भरा ट्रेलर पलटा
महाजन कस्बे में राजमार्ग 15 पर ग्रेवल से भरा ट्रेलर पलट गया। पलटने के कारण टे्रलर दो हिस्सों में बंट गया। जिसके कारण सड़क पर दूर तक गे्रवल पसर गया। घटना में चालक को कुछ चोटें आई। सड़क पर ग्रेवल फैल जाने से वाहनों के आवगमन में परेशानी हुई। साथ ही यातायात भी प्रभावित हुआ। सूत्रों के अनुसार टे्रलर की रफ्तार तेज थी जिस कारण यह हादसा हुआ।
 

बस व कार की भिडंत, एक घायल
खाजूवाला-रावला मार्ग पर रविवार दोपहर को एक कार व रोड़वेज बस की भिडंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। हैड कॉस्टेबल धर्माराम ने बताया कि रविवार दोपहर को एक स्विफ्ट कार खाजूवाला से रावला की तरफ जा रही थी वहीं एक रोड़वेज बस खाजूवाला आ रही थी तभी चक 7 पीएचएम के पास दोनों की आमने सामने की भिडंत हो गई।
 

कार चालक इन्द्रजीत अग्रवाल को खाजूवाला सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। शाम तक खाजूवाला पुलिस में दोनों पक्षों में से किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया है।
 

पेड़ से टकराई निजी बस, आधा दर्जन यात्री घायल
पांचू व नोखा के बीच रविवार शाम को एक निजी बस के पेड़ से टकरा जाने से कई यात्री घायल हो गए। घायल हुए यात्रियों को नोखा बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचू व नोखा के बीच एक निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिनको घटना के तुरन्त बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Hindi News / Bikaner / अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत सहित आधा दर्जन से अधिक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.