मोबाइल तथा अन्य सामान की जिम्मेदारी नहीं
अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलक्यूलेटर, ब्लुटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि साथ लाएगा ताे उन्हें बाहर ही रखवा लिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी किसी के पास नहीं रहेगी। इसके अलावा किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैंडबैग, डायरी आदि लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। महंगे आभूषणों की रखवाली का जिम्मा परीक्षार्थी को अपने स्तर पर करना होगा। परीक्षा केन्द्रों पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी प्रशासन की ओर से नहीं होगी।
मिलेगा अतिरिक्त समय
रीट परीक्षा में नियमानुसार विशेष योग्यजन अभ्यर्थी काे पचास मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। श्रतुलेखक के लिए परीक्षार्थी को दाे दिन पहले केन्द्र अधीक्षक से संपर्क करना होगा।
पिछली परीक्षा में सैंकड लेवल हुई थी निरस्त
गत वर्ष सितंबर में हुई रीट परीक्षा (Reet Exam) में नकल प्रकरण सामने आने के कारण सरकार को सैंकड लेवल की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा। इससे सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो गया था।