scriptबीकानेर में बनेगा रामलला मंदिर, अयोध्या मंदिर की तरह होगी मूर्ति | Ramlala temple will be built in Bikaner, the idol will be like Ayodhya temple | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में बनेगा रामलला मंदिर, अयोध्या मंदिर की तरह होगी मूर्ति

अयोध्या में बने रामलला मंदिर की तरह बीकानेर में भी रामलला मंदिर का निर्माण होगा। इस मंदिर में अयोध्या मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम की मूर्ति की तरह ही इस मंदिर में भी मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति की ऊंचाई साढ़े चार फीट होगी।इस मंदिर के करीब एक साल में बनने की संभावना है। रामलला की मूर्ति काले पत्थर से तैयार होगी। मूर्ति का स्वर्ण श्रृंगार होगा।मंदिर का ​शिलान्यास 22 जनवरी को होगा।

बीकानेरJan 21, 2025 / 11:40 pm

Vimal

बीकानेर. अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति की तरह तैयार हो रही मूर्ति के दर्शन अब श्रद्धालु बीकानेर में ही कर सकेंगे। सुदर्शना नगर क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर के ऊपर वाले परिसर में भगवान रामलला का मंदिर बनेगा। इस मंदिर का शिलान्यास 22 जनवरी को होगा। गुफा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष हर्ष जग्गी के अनुसार, रामलला के मंदिर में साढ़े चार फीट ऊंचाई की भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति मेरठ में तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के बाद बीकानेर देश का पहला स्थान होगा, जहां अयोध्या मंदिर की तरह रामलला की मूर्ति स्थापित होगी। इस मंदिर के करीब एक साल में बनने की संभावना है। रामलला की मूर्ति काले पत्थर से तैयार होगी। मूर्ति का स्वर्ण श्रृंगार होगा।
बाहरी भाग में लाल पत्थर, अंदर की ओर कोरियल मार्बल

रामलला मंदिर के बाहर की ओर बंशी पहाड़ पत्थर से निर्मित होगा। पत्थर लाल रंग का होगा। समिति अध्यक्ष के अनुसार मंदिर के अंदर की ओर कोरियल मार्बल का कार्य होगा। मंदिर का गर्भगृह 11.6 फीट गुणा 11.6 फीट आकार का होगा। तीन-तीन फीट की गैलेरी होगी। पूरे हॉल का आकार 30 गुणा 45 फीट होगा। करीब तीन करोड़ की लागत से जनसहयोग से यह मंदिर तैयार होगा। संरक्षक महावीर रांका, रवि शेखर मेघवाल व बसंत पंवार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और राम भक्त रामलला मंदिर निर्माण की तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिर शिलान्यास 22 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे।
प्रदेश में पहला मंदिर

गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष हर्ष कुमार जग्गी के अनुसार बीकानेर में बनने वाला रामलला मंदिर प्रदेश का पहला मंदिर होगा, जिसमें अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति की तरह ही इस मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी। रामलला की मूर्ति मेरठ में तैयार हो रही है।
गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा

रामलला मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुफा मंदिर क्षेत्र से रवाना हुई। शोभायात्रा में रामलला की सजीव झांकी शामिल की गई।शोभायात्रा में सजे संवरे ऊंट, घोड़े, रथ शामिल हुए। श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। अध्यक्ष के अनुसार, शोभायात्रा गुफा मंदिर से मुख्य रोड सुदर्शना नगर, बल्लभ गार्डन चौराहा, शिवबाड़ीमुय रोड, शिवबाड़ी मंदिर के सामने सामने से राधा स्वामी सत्संग भवन, जेएनवीसी पुलिस थाना रोड, शहीद हेमूकालानी सर्किल, व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, डूंगर कॉलेज के पीछे रोड,सेंट्रल एकेडमी, पंचशति सर्किल, ढोला मारु, ब्रह्मकुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज चौराहा, शास्त्री नगर, डुप्लेक्स कॉलोनी, पवनपुरी अंदर रोड, संजय पार्क, पवनपुरी रोड होते हुए गुफा मंदिर पहुंचेगी।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में बनेगा रामलला मंदिर, अयोध्या मंदिर की तरह होगी मूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो