राज्यवद्र्धनसिंह राठौड़ यहां निजी कार्यक्रम में बीकानेर पहुंचे है। इससे पहले राज्यवद्र्धन 29 दिसंबर को बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन राठौड़ का यह दौरा स्थगित हो गया। जानकारों की मानें तो राठौड़ यहां नेहरू युवा केन्द्र व सांई के अधिकारियों की भी बैठक ले सकते है।