bell-icon-header
बीकानेर

Schools Holiday : राजस्थान का शिविरा पंचाग जारी, जानें सरकारी स्कूलों में कितने दिन रहेगा अवकाश

Schools Holiday : शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूलों के संचालन का शिविरा पंचाग जारी कर दिया है। इस शिक्षा सत्र स्कूल 233 दिन लगेंगे। दूसरा व चौथा शनिवार बस्ता मुक्त होगा। साथ ही पूरे साल में स्कूलों में 54 दिन अवकाश रहेगा तथा 38 उत्सव मनाए जाएंगे।

बीकानेरJul 29, 2024 / 10:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

Schools Holiday : राजस्थान का शिविरा पंचाग जारी, जानें सरकारी स्कूलों में कितने दिन रहेगा अवकाश

Schools Holiday : आखिरकार शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन के लिए रविवार को शिविरा पंचांग जारी कर दिया। आमतौर पर यह पंचांग जून में ही जारी किया जाता है, ताकि जुलाई में नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर इस पंचांग के अनुसार स्कूलों का संचालन किया जा सके। लेकिन इस बार जुलाई में पंचांग जारी किया गया है। पंचांग के अनुसार इस बार शिक्षा सत्र में स्कूलों में 233 दिन कार्य दिवस के रहेंगे, लेकिन इसमें से जुलाई के 26 कार्य दिवस अब समाप्त होने वाले हैं। ऐसे में 207 कार्य दिवस में स्कूल लगेंगे। ग्रीष्मावकाश के अलावा 54 तरह के अवकाश रहेंगे। साथ ही 38 उत्सव मनाए जाएंगे। रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग जारी किया।

प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 25 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा

गौरतलब है कि राजस्थान में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण दिनांक एक जुलाई से 16 जुलाई तक संपन्न हो चुका है। प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 25 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। किसी विशेष अवसर अथवा कार्यक्रम पर यदि किसी संस्था प्रधान को कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी, तो वह परिवर्तन संबंधी आवेदन अपने क्षेत्र के प्रारंभिक एवं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है।
यह भी पढ़ें –

फैमिली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी

शिविरा पंचांग के मुख्य बिंदु

1- 233 कार्य दिवस (बस्ता मुक्त दिवस सहित)।
2- मध्यावधि अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक रहेगा।
3- प्रथम परख 21 से 23 अगस्त तक।
4- द्वितीय परख 14 से 16 अक्टूबर तक।
5- अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 12 से 24 दिसम्बर तक।
6- शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक रहेगा।
7- वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रेल से 8 मई तक होगी।
8- शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का द्वितीय व चतुर्थ शनिवार बस्ता मुक्त दिवस रहेगा ।
9- स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा 16 मई को।
10- जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को।
11- राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी 2025 को ।
12- दिनांक 17 मई 2025 से 30 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश ।
13- सत्र 2024-2025 की पूरक परीक्षाएं आगामी सत्र 2025-26 के जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
14- नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 एक जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में टीचर का ट्रांसफर हुआ आसान, करना है बस ये काम, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की यह घोषणा

Hindi News / Bikaner / Schools Holiday : राजस्थान का शिविरा पंचाग जारी, जानें सरकारी स्कूलों में कितने दिन रहेगा अवकाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.