बीकानेर

राजस्थान: सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई गई

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाया गया है। अब 27 नवंबर तक आवेदन पत्र भरा जा सकेगा।

बीकानेरNov 21, 2024 / 09:59 pm

Suman Saurabh

बीकानेर। सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने में अनुभव प्रमाण पत्र की जटिलता न केवल आवेदकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, बल्कि कम आवेदन सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार की ओर से अब दूसरी बार आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।
पहले आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर सरकार ने 20 नवंबर कर दिया था। बुधवार को एक बार फिर आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 नवंबर कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम की ओर से जारी आदेश के अनुसार आवेदक अब सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 27 नवंबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं भरे गए आवेदनों में रही त्रुटियों का संशोधन 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक हो सकेगा।

तिथि बढ़ रही, आवेदनों की संख्या नहीं

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए सरकार बार-बार आवेदन पत्र भरने की तिथि को बढ़ा रही है, लेकिन कम आवेदनों के लिए जिम्मेदार अनुभव प्रमाण पत्र की जटिलता को दूर करने के प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। अनुभव प्रमाण पत्र की जटिलता से आवेदनों की संख्या आशा के अनुरूप नहीं बढ़ पा रही है। पीएफ, ईएसआई कटौती, बैंक खाते में मासिक भुगतान इत्यादि की प्रमाणों की अनिवार्यता के कारण अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं।
नगर निगम की ओर से बुधवार तक महज 124 अनुभव प्रमाण पत्र ही जारी किए गए है, जबकि निगम में 1037 पदों पर भर्ती होनी है। सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादूसंगत के अनुसार सरकार अनुभव प्रमाण पत्र की जटिलता को दूर करें, भर्ती में वाल्मीकि समाज के आवेदकों को शिथिलता प्रदान करें, इससे ही आवेदन पत्र भरने की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 52 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

Hindi News / Bikaner / राजस्थान: सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.