scriptशिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया एक निर्देश और राजस्थान के 10 हजार से ज्यादा सेकेंड ग्रेड शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा | Rajasthan News: 10530 second grade teachers promoted to lecturer post | Patrika News
बीकानेर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया एक निर्देश और राजस्थान के 10 हजार से ज्यादा सेकेंड ग्रेड शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा

Rajasthan News: 11000 से ज्यादा कार्मिकों की पदोन्नति पर मोहर, पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों का शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा

बीकानेरNov 22, 2024 / 02:56 pm

Rakesh Mishra

Madan Dilawar
Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विभाग में शीघ्र सभी पदोन्नति डीपीसी करने के निर्देशों के बाद 11000 से ज्यादा कार्मिकों की पदोन्नति पर मोहर लगा दी गई है। राज्य लोक सेवा आयोग में संपन्न हुई बैठक में 88 उपाचार्य, 485 प्रधानाध्यापक, 24 उप जिला शिक्षाधिकारी, 20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-1, 3564 प्राध्यापक विभिन्न विषय साल 21-22 तथा 6966 प्राध्यापक विभिन्न विषय साल 22-23 शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल हैं। शिक्षा विभाग में डीपीसी पिछले चार साल से लंबित चल रही थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दिशा निर्देशानुसार इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे। पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों का शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा।

शिक्षक संघ रेसटा जताया आभार

पदोन्नति करने पर संघ की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी ने शिक्षामंत्री और निदेशक का आभार जताते हुए बकाया दो सत्रों की पदोन्नति और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले चार साल की बकाया वरिष्ठ अध्यापक पद पर शीघ्र पदोन्नति की भी मांग की है।

Hindi News / Bikaner / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया एक निर्देश और राजस्थान के 10 हजार से ज्यादा सेकेंड ग्रेड शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो