बीकानेर. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से विशेष सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सोमवार रात माली समाज भवन में हुए सामूहिक विवाह समारोह में गए डॉ.कल्ला को किन्हीं समाजकंटकों ने घेर लिया था और उनके खिलाफ नारेबाजी के साथ ही हाथपाई का प्रयास किया।
बीकानेर•Nov 21, 2018 / 09:48 am•
जय कुमार भाटी
Rajasthan election : Dr. B. D. Kalla sought police protection
Hindi News / Bikaner / डॉ. बीड़ी कल्ला ने बताया जान को खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा