scriptडॉ. बीड़ी कल्ला ने बताया जान को खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा | Rajasthan election : Dr. B. D. Kalla sought police protection | Patrika News
बीकानेर

डॉ. बीड़ी कल्ला ने बताया जान को खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

बीकानेर. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से विशेष सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सोमवार रात माली समाज भवन में हुए सामूहिक विवाह समारोह में गए डॉ.कल्ला को किन्हीं समाजकंटकों ने घेर लिया था और उनके खिलाफ नारेबाजी के साथ ही हाथपाई का प्रयास किया।

बीकानेरNov 21, 2018 / 09:48 am

जय कुमार भाटी

Rajasthan election : Dr. B. D. Kalla sought police protection

Rajasthan election : Dr. B. D. Kalla sought police protection


बीकानेर. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से विशेष सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सोमवार रात माली समाज भवन में हुए सामूहिक विवाह समारोह में गए डॉ.कल्ला को किन्हीं समाजकंटकों ने घेर लिया था और उनके खिलाफ नारेबाजी के साथ ही हाथपाई का प्रयास किया।
बताया जाता है कि सोमवार रात गोगागेट क्षेत्र में भी अपनी गाड़ी में जा रहे डॉ. कल्ला को बदमाशों ने ललकारा था। इन घटनाओं के बाद चुनावी अभियान में खुद की जान को खतरा भांपते हुए डॉ. कल्ला ने मंगलवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनावी दौरे में प्रत्याशियों को डराने-धमकाने या उन पर हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉ. बीडी कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आग्रह किया है, उन्हें पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि महज डॉ. कल्ला ही नहीं, जिले में चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

Hindi News / Bikaner / डॉ. बीड़ी कल्ला ने बताया जान को खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो