बीकानेर

Rajasthan News : प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, विभाग ने जारी किया नया आदेश

Bikaner News : राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। विभाग ने नया आदेश जारी कर अफसरों को साफ-साफ कहा।

बीकानेरJan 13, 2025 / 02:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

फाइल फोटो

Bikaner News : कांग्रेस सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे शिक्षक कार्य मुक्त कर उन्हें मूल स्थान पर भेजने के आदेश कई बार जारी किए गए हैं। इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। जबकि विधानसभा में इस संबंध में बार-बार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है।

शिक्षकों का प्रमाण-पत्र भेजा जाए

दरअसल, 25 दिसंबर 2023 से पूर्व कार्य व्यवस्थार्थ, शिक्षण व्यवस्थार्थ एवं मौखिक आदेश से लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त कर तुरंत उनके मूल पदस्थापन स्थान पर भेजने के निर्देश दिए थे। अब आदेश जारी कर स्पष्ट कहा है कि कार्य मुक्त किए गए शिक्षकों का प्रमाण-पत्र भेजा जाए, ताकि सरकार को इस संबंध में अवगत कराया जा सके।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, अब अस्थायी तौर पर हटेंगे नाम, इस डेट तक है अंतिम मौका

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की कवायद, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत ने कहा, मैं कुछ दिन रेस्ट पर रहूंगा, जानें इस बयान की हकीकत

Hindi News / Bikaner / Rajasthan News : प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, विभाग ने जारी किया नया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.