बीसलपुर बांध को लेकर आई चिंताजनक खबर, जलदाय विभाग में मची खलबली
पुलिस के अनुसार कैम्पर में सवार सात्यू निवासी रामनिवास (55) पुत्र इन्द्रदास स्वामी, गिरधारी (55) पुत्र चोरदास स्वामी, हरीश (25) पुत्र रामनिवास, सुभाष (25) पुत्र दाताराम स्वामी, ढाणी आशा निवासी महिपाल (30) पुत्र ख्यालीदास स्वामी, पनपालिया निवासी ममता (42) पत्नी राजूदास स्वामी व ओमदास (62) पुत्र बिशनदास स्वामी के गंभीर चोट आई हैं। इनके अलावा अन्य लोगों के मामूली चोटें आई हैं। हादसे में घायल आधा दर्जन लोगों को बीकानेर रैफर किया गया है। हादसे में बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने के चलते एकबारगी कालू सीएचसी में अफरा-तरफी मच गई। मौके पर मौजूद डॉ. ललिता लेघा, डॉ. राजेन्द्र डूडी व डॉ. शुभम के नेतृत्व में चिकित्सा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया।
राजस्थान में आचार संहिता के बीच ‘बेरोजगारी भत्ते’ को लेकर आया ये नया और बड़ा अपडेट
सेवादारों ने की मदद
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में घायलों के पहुंचने पर सेवादार भी आ गए। सीएमओ डॉ. एलके कपिल, समाजसेवी रमेश व्यास, हरीकिशन सिंह राजपुरोहित, राजनारायण मोदी ने घायलों के उपचार में मदद की। घायलों में तीन को रेड एरिया में रखा गया है।