scriptरेल यात्रा होगी सुखद, शयनयान डिब्बों में की बढ़ोतरी | Rail travel will be pleasant, increase in sleeper coaches | Patrika News
बीकानेर

रेल यात्रा होगी सुखद, शयनयान डिब्बों में की बढ़ोतरी

bikaner news – Rail travel will be pleasant, increase in sleeper coaches

बीकानेरJun 01, 2021 / 02:45 pm

Jaibhagwan Upadhyay

रेल यात्रा होगी सुखद, शयनयान डिब्बों में की बढ़ोतरी

रेल यात्रा होगी सुखद, शयनयान डिब्बों में की बढ़ोतरी

बीकानेर.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर मंडल की एक जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02789-02790, सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा में सिकन्दराबाद से एक जून से ३० जून तक एवं हिसार से 4 जून से ४4जुलाई तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।
रैना ने बताया कि इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशनों के बीच ट्रेक नवीनीकरण कार्य को देखते हुए इंजीनियङ्क्षरग ब्लॉक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा एक जून से दस जून तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह टे्रन डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन एक जून से दस जून तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News/ Bikaner / रेल यात्रा होगी सुखद, शयनयान डिब्बों में की बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो