बीकानेर

खेजड़ी के पेड़ काटने पर बढ़ा जनाक्रोश, प्रदर्शन के बाद बीकानेर में बंद रहे बाजार

सोलर प्लांट लगाने के लिए अब तक दो लाख खेजड़ी के पेड़ काटने का अनुमान

Dec 27, 2024 / 03:07 pm

नौशाद अली

1/5
खेजड़ी की कटाई के विरोध में बीकानेर बंद,
बीकानेर। जिले में खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के आह्वान पर बीकानेर बंद शहर के मुख्य मार्गों केसर्व समाज के लोग शहर के अनेक हिस्सों में गाड़ियों में घुमकर खुली दुकानों से बंद करवाते नजर आए। वहीं कोटगेट पर भी बंद समर्थक एकत्रित होकर सरकार और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।बंद को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात थे। फ़ोटो नौशाद अली
2/5
बीकानेर में खेजड़ी कटाई के विरोध में आयोजित बीकानेर बंद को समर्थन देने कलेक्ट्रेट पहुचे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने महापड़ाव में शामिल रहे। फोटो नौशाद अली
3/5
बीकानेर में खेजड़ी कटाई के विरोध में आयोजित बीकानेर बंद को समर्थन देने कलेक्ट्रेट पहुचे कलेक्ट्रेट में आयोजित महापड़ाव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।फोटो नौशाद अली।
4/5
बीकानेर में बिश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के साथ मांगों को लेकर की वार्ता का नहीं निकला कोई नतीजा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब राज्य स्तरीय आंदोलन की होगी तैयारी। खेजड़ी कटाई के विरोध में आज अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से बीकानेर बंद किया गया था जिला कलेक्ट्रेट पर खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना। फोटो नौशाद अली
5/5
बीकानेर सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काटे जाने से जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को संभाग मुख्यालय बीकानेर का बाजार बंद रहा। फोटो नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / खेजड़ी के पेड़ काटने पर बढ़ा जनाक्रोश, प्रदर्शन के बाद बीकानेर में बंद रहे बाजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.