बीकानेर

PM Modi Bikaner Visit : पीएम मोदी झमाझम बारिश के बीच बीकानेर पहुंचे, 25 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण-शिलान्यास

pm modi visit in bikaner : पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर बीकानेर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के बीकानेर पहुंचने पर बारिश ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट से नौरंगदेसर पहुंचे। जहां वे अब अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ कुल करीब 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

बीकानेरJul 08, 2023 / 07:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर बीकानेर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के बीकानेर पहुंचने पर बारिश ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट से नौरंगदेसर पहुंचे। जहां वे अब अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ कुल करीब 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें रेलवे, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर व अन्य डवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम मोदी एक माह में दूसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। वैसे नौ माह में छह बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। कार्यक्रम को ग्रीन रिवॉल्यूशन (हरित क्रांति व पर्यावरण संरक्षण) से जोड़ा गया है। पीएम मोदी लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम से सभा स्थल तक साइकिलिस्ट के साथ पहुंचकर साइकिल को बढ़ावा देने का संदेश दिया। मोदी कार में थे और 50 साइकिल सवार समानांतर चल रहे थे।

राजस्थान में अपार संभावनाएं – पीएम मोदी

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा एक्सप्रेस-वे के मामले में राजस्थान ने डबल सेंचुरी मार दी है। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं इसलिए हम यह विकास कर रहे हैं।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान बीकानेर के नौरंगदेसर में बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 11 हजार 125 करोड़ की लागत वाली छह लेन अमृतसर-जामनगर एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड इकानॉमिक कॉरिडोर हनुमानगढ़-जालौर खण्ड के निर्माण का लोकार्पण इस योजना राष्ट्र को समर्पित किया।

अमृतसर-जामनगर आने जाने में 11 घंटों की होगी बचत

इससे अमृतसर-जामनगर के बीच की दूरी में लगभग 230 किलोमीटर की कमी एवं यात्रा समय में लगभग 11 घंटों की बचत होगी। उन्होंने 10 हजार 951 करोड की लागत वाली गुजरात के भुज से पंजाब के मौगा तक हरित ऊर्जा गलियारे के प्रथम चरण के निर्माण का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने 1340 करोड़ की राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों (8.1 गीगावाट) से ट्रांसमिशन सिस्टम योजना चरण द्वितीय भाग एफ का निर्माण एवं 41 करोड़ की लागत वाले बीकानेर में ईएसआईसी अस्पताल निर्माण का लोकार्पण किया।

चुरू-रतनगढ़ रेलमार्ग का दोहरीकरण का शिलान्यास

इसके अलावा पीएम मोदी ने 450 करोड़ के बीकानेर रेलवे का पुनर्विकास एवं 422 करोड़ की चुरू-रतनगढ़ रेलमार्ग का दोहरीकरण का शिलान्यास भी किया। इस प्रकार इस दौरान श्री मोदी 24 हजार 329 करोड़ के निवेश से राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल, विद्युत परियोजनाओं और बीकानेर में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कई गणमान्य लोग मौजूद थे

इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – PM Modi Bikaner Visit : पीएम मोदी झमाझम बारिश के बीच बीकानेर पहुंचे, 25 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण-शिलान्यास

यह भी पढ़ें – बीकानेर में कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, बोले – सत्ता बदलने में वक्त नहीं लगता

यह भी पढ़ें – बीकानेर में पीएम मोदी गरजे, कहा – कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार

Hindi News / Bikaner / PM Modi Bikaner Visit : पीएम मोदी झमाझम बारिश के बीच बीकानेर पहुंचे, 25 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.