बीकानेर

PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, किन्हें लुभाने की है कोशिश

Rajasthan Election पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.30 पर बीकानेर आएंगे। बीकानेर की जनता को तोहफे से लाद देंगे। पर पीएम मोदी का बीकानेर दौरे मुख्यत किस पर फोकस है। क्या है इस बीकानेर दौरे के राजनीतिक म्याने। जानें मामला क्या है।

बीकानेरJul 08, 2023 / 05:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पीएम नरेंद्र मोदी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 करीब हैं। प्रदेश की दोनों पार्टियां कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा संगठन के लिए राजस्थान चुनाव एक बड़ी चुनौती है। सालभर के अंदर लोकसभा चुनाव भी होने हैं। आज 8 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर की जनता को 25 हजार करोड़ के लोकार्पण और शिलान्यास के तोहफे से नवाजेंगे। शायद पहली बार है जब इतने ढेर सारे कामों का लोकार्पण बीकानेर में हो रहा है।

राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि अगर इसे राजनीतिक दृष्टि से देखें तो इसके म्याने कुछ और निकल रहे हैं। बीकानेर से राजस्थान के 6 जिलों की 30 विधानसभा और चार लोकसभा सीटें आती हैं। लगता है कि आने वाले चुनाव के लिए जमीन तैयार हो रही है। वैसे बता दें यह क्षेत्र से कांग्रेस के तीन मंत्रियों का गढ़ है। और तीनों ही राजस्थान सरकार में मंत्री हैं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1677494716341026817?ref_src=twsrc%5Etfw


बीकानेर संभाग 30 विधानसभा सीट और चार लोकसभा सीटें

आइए समझते हैं कि, पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के राजनीतिक म्याने क्या हैं? बीकानेर में श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनू जिला आता है। इन छह जिलों में 30 विधानसभा सीटें शामिल है। साथ ही चार लोकसभा सीटें आती हैं। पीएम मोदी की नौरंगदेसर सभा के लिए इन सभी जिलों से भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान चुनाव पर सचिन पायलट की भविष्यवाणी, कांग्रेस हैरान भाजपा परेशान, जानें क्या कहा?

जातिगत समीकरण पर डाले नजर, बात आएगी कुछ समझ

आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में छह जिले आते हैं। और अगर जातिगत समीकरण पर नजर डाले तो पता चलता है कि ब्राह्मण, दलित और जाट सबसे बड़ा वोट बैंक हैं। और अपनी बदले फार्मूले में भाजपा की नजर अब दलितों पर है। गौर करें तो पता चलेगा कि बीकानेर में ब्राह्मण-जाट, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जाट-सिख, नागौर में जाट, चूरू में ब्राह्मण-जाट मतदाताओं का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। कुछ इलाकों में राजपूत मतदाताओं का भी दखल है।

इन जिलों में दलित आबादी है अधिक

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू की कुछ सीटों पर दलित आबादी अधिक है। बीकानेर में खाजूवाला, श्रीगंगानगर में अनूपगढ़-रायसिंहनगर, चूरू में सुजानगढ़, झुंझुनू में पिलानी, हनुमानगढ़ में पीलीबंगा और नागौर में जायल एससी सीट है। ऐसे में भाजपा एससी वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहती है।

चुनाव करीब, राजस्थान पर है नजर

तो आने वाले वक्त में राजस्थान विधानसभा को जुम्मा-जुम्मा चार माह ही बाकी है। और लोकसभा चुनाव को करीब एक साल का समय है। तो भाजपा संगठन और खुद पीएम मोदी राजस्थान को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि पिछले 9 महीने में पीएम मोदी का शनिवार को राजस्थान में सातवां दौरा हैं।

यह भी पढ़ें – भाजपा ने प्रह्लाद जोशी को बनाया राजस्थान का चुनाव प्रभारी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई बनाए गए सहप्रभारी

Hindi News / Bikaner / PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, किन्हें लुभाने की है कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.