खेल गांव सा दिखा माहौल, पदक पाकर अभिभूत हुए खिलाड़ी
•Jan 30, 2018 / 02:13 pm•
अनुश्री जोशी
राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजूकेशन की ओर से आयोजित पाई ओलंपिक का पुरस्कार वितरण सोमवार को यादगार बन गया। बीकानेर में किसी भी खेल समारोह में इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पहुंच कर एक नई इबारत लिखी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल पाणिग्रहण में सुबह आयोजित हुए समारोह में जहां खिलाडिय़ों का रोमांच सर चढ़ कर बोल रहा था वहीं विशाल मंच पर पुरस्कृत होते हुए उनकी खुशी चेहरे पर चमक बिखेर रही थी।
पाई ओलम्पिक में सर्वाधिक पदक जीतने पर सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल को ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसे प्राचार्य अजयपालसिंह ने ग्रहण किया।
पाई ओलम्पिक के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सुपर स्कूल ट्रॉफी आरएसवी ग्रुप को प्रदान की गई। ये ट्रॉफी निदेशक सुभाष स्वामी ने अतिथियों से ग्रहण की।
पाई ओलम्पिक में सर्वाधिक भागीदारी निभाने के लिए ट्रॉफी सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी को प्रदान की गई। ट्रॉफी सीईओ डॉ. पी.एस. वोहरा ने प्राप्त की।
पाई ओलम्पिक के सफल संचालन में योगदान देने वाले शिक्षा विभाग के सभी शारीरिक शिक्षकों, खेल संस्थानों, सहयोगी प्रशिक्षकों और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी निर्णायक अनिल जोशी का भी सम्मान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह का आकर्षण रहा बालिकाओं द्वारा राजस्थान की लोक संस्कृति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति, जिसे हर किसी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहा। पधारो म्हारे देश गीत पर नन्हीं बालिकाओं ने अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति से सभी को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम में श्री एलकेएसआई जैन स्कूल की बालिकाओं ने रंग-रंगीले राजस्थान गीत पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बाफना एकेडमी की बालिकाओं ने राजस्थानी फ्यूजन पर नृत्य कर वाह-वाही लूटी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह दिए गए।
प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट व जैवेलियन थ्रो) के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, स्केटिंग, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, तीरंदाजी, शूटिंग, जूडो, कुडो और रस्सा-कस्सी जैसे खेल शामिल थे।
Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / पाई ओलम्पिक का पुरस्कार वितरण समारोह बना यादगार, ग्यारह सौ खिलाडिय़ों को मिले पदक, देखें तस्वीरें