सीआइ वीरेन्द्रपाल बिश्नोई ने कालू रोड़ की यातायात व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया तथा इसमें दुकानदारों द्वारा सहयोग नहीं करने पर सख्ताई से कार्रवाई करने की बात कही। जिला सीएलजी सदस्य दीनदयाल मुद्गल, मदनलाल कठातला, रेवतराम गुरिया, मूलाराम कलकल, गोटा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीराम लेघा, बाबू खां कुरैशी, अल्ताफ हुसैन पडि़हार, काशीराम मिस्त्री, सम्पतलाल नवलखा आदि मौजूद रहे।