गौतलब है कि जनाना विंग में बुधवार को एक रेजीडेंट चिकित्सक और एक नर्सिंगकर्मी के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जिस समय झगड़ा हुआ, तो नर्सिंगकर्मी एप्रेन पहना हुआ नहीं था और न ही नेम प्लेट लगी हुई थी। इस वजह से चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी एक-दूसरे को पहचान नहीं पाए और एम-2 वार्ड में ही आपस में विवाद हो गया था। इस वजह से जनाना विंग के नर्सिंग कार्मिकों ने काम छोड़ दिया था और रेजीडेंट चिकित्सक एसआर स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे।
इसके बाद मामला मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के पास आया, तो उन्होंने दोनों पक्षों को फटकार लगाई और भविष्य में विवाद नहीं करने का समझौता कराया। डॉ. सोनी ने बताया कि अस्पताल में अधिकांश स्टाफ एप्रेन पहन कर नहीं आता है। इस वजह से स्टाफ आपस में एक-दूसरे को पहचानता नहीं है। वार्डों में आए दिन रेजीडेंट चिकित्सकों और नर्सिंग कार्मिकों की रोस्टर ड्यूटी लगने के कारण स्टाफ बदलता रहता है।