पुलिस के मुताबिक जोधपुर के दईकडा गांव निवासी गेनाराम पुत्र कोजाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी को जालेली निवासी उसका भांजा अभिषेक पुत्र संतोष प्रकाश जाट कबड्डी का मैच खेलने के लिए अणखीसर आया था। उसके साथ गांव के अशोक पुत्र किसनाराम लोहार, बारनी निवासी नरेंद्र पुत्र सुभाष सिंह राजपुरोहित, खेडी सालवा निवासी चंद्रपाल पुत्र प्रेमाराम बिश्नोई व अकथली निवासी रमेश पुत्र भैराराम जाट भी कबड्डी मैच खेलने आए थे।
यह भी पढ़ें