बीकानेर

गंगाशहर अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत

पीबीएम में मिल्क बैंक के लिए ७० लाख की मंजूरी

बीकानेरFeb 11, 2019 / 10:59 am

dinesh kumar swami

गंगाशहर अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत

बीकानेर. ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला रविवार को पीबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य कक्ष में चिकित्सकों से चर्चा कर पीबीएम, गंगाशहर व जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया। इसके लिए उन्होंने भामाशाह व दानदाताओं का सहयोग लेने की बात कही। डॉ. कल्ला ने बताया कि गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से एक करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
 

गंगाशहर अस्पताल को १०० बिस्तर का करने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में मदर मिल्क बैंक के लिए राज्य सरकार ने ७० लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। पीबीएम में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को २० फरवरी तक जनहित में शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे।
 

भवन की मंजूरी शीघ्र
डॉ. कल्ला ने कहा कि सीएम मून्धड़ा मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट, मुम्बई की ओर से पीबीएम में 20 करोड़ की लागत से मेडिसन विभाग के अलग भवन के लिए एमयू मंजूरी शीघ्र करवाई जाएगी। उन्होंने नापासर के कन्हैयालाल मूंधड़ा, भंवरलाल झंवर, कालूराम मूंधड़ा, दामोदरप्रसाद झंवर, सोहनलाल गट्टानी व सुशील थिरानी से आग्रह किया कि वे भवन निर्माण शीघ्र कराएं।
 

पद भरवाने की गुहार
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल ने अस्पताल में पैरा मेडिकल, सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड के रिक्त पदों को भरवाने का आग्रह किया। बैठक में प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, डॉ. वीबी सिंह आदि उपस्थित थे। संबद्ध कराने की मांगदानदाता कन्हैयालाल मूंधड़ा, भंवरलाल झंवर, कालूराम मूंधड़ा, विकास आदि ने डॉ. कल्ला से नापासर सामुदायिक चिकित्सालय को एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करवाकर विशेषज्ञ सेवाएं शुरू करने और भवन बनाकर कॉलेज शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा।

Hindi News / Bikaner / गंगाशहर अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.