बीकानेर

अब सीवरेज के शोधित पानी से पब्लिक पार्क में खिलेंगे फूल, छाएगी हरियाली

सीवरेज के शो​धित पानी से अब फूल ​खिलेंगे और पार्कों में हरियाली छाएगी। अमृत योजना के तहत चल रहे सीवरेज कार्यों के अंतर्गत पब्लिक पार्क परिसर ​िस्थत निगम के पंपिंग स्टेशन परिसर में दो एमएलडी का एसटीपी बनेगा। वहीं 20 एमएलडी के एसपीएस का अपग्रेडेशन होगा व इसकी क्षमता 30 एमएलडी होगी। यहां शो​धित होने वाले पानी का उपयोग पब्लिक पार्क परिसर में ​िस्थत नौ पार्कों में होगा।

बीकानेरDec 16, 2024 / 09:12 pm

Vimal

बीकानेर. रियासतकालीन पब्लिक पार्क परिसर में अब एसटीपी से शोधित पानी से फूल खिलेंगे और हरियाली छाएगी।सीवर लाइनों में बह रहे गंदे पानी का यहां शोधन होगा और यह शोधित पानी परिसर में स्थित विभिन्न पार्कों में उपयोगी साबित होगा। अमृत 2.0 योजना के तहत पब्लिक पार्क परिसर में स्थित निगम के पंपिंग स्टेशन परिसर में एसटीपी और वाटर टैंक का निर्माण होगा। एसपीएस का अपग्रेडेशन होगा। प्रोजेक्ट के तहत शहर में 265 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज कार्य हो रहे हैं। इसी प्रोजेक्ट के तहत यहां कार्य होंगे। संबंधित फर्म की ओर से पब्लिक पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर में प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पार्कों में काम आएगा शोधित पानी

पब्लिक पार्क परिसर में छोटे-बड़े नौ पार्क हैं। इन पार्कों में वर्तमान में स्वच्छ पानी का उपयोग पेड-पौधों और हरियाली के लिए हो रहा है। पार्क परिसर में ही दो एमएलडी क्षमता के एसटीपी के बनने और रोज पानी शोधित होने से शोधित पानी का उपयोग पार्कों में हो सकेगा। इससे रोज हजारो लीटर स्वच्छ पानी की बचत होगी, जो पार्कों में हरियाली के लिए दिया जा रहा है।
एसटीपी, प्रयोगशाला और वाटर टैंक बनेंगे

पब्लिक पार्क परिसर में बिश्नोई धर्मशाला के सामने स्थित नगर निगम के पंपिंग स्टेशन परिसर में सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य होंगे। निगम सहायक अभियंता संजय ठोलिया के अनुसार प्रोजेक्ट के अनुसार एसबीआर तकनीक का दो एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रयोगशाला, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, ओवर हैड टैंक और अण्डर ग्राउण्ड वाटर टैंक, चार दीवारी आदि का निर्माण होगा। वहीं पंपिंग स्टेशन परिसर में वर्तमान में 20 एमएलडी क्षमता का सीवरेज पंपिंग स्टेशन है। इसका अपग्रेडेशन होगा व इसकी क्षमता 30 एमएलडी की होगी। सहायक अभियंता के अनुसार एसटीपी से शोधित पानी का उपयोग पब्लिक पार्क परिसर में स्थित विभिन्न पार्कों में हरियाली, गार्डनिंग के लिए होगा। अभी पब्लिक पार्क के विभिन्न पार्कों में पेड़-पौधों और घास को पूरा पानी नहीं मिलने से हरियाली कम रहती है। शोधित पानी से पार्कों में पेड़-पौधों और घास को पूरा पानी मिलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / अब सीवरेज के शोधित पानी से पब्लिक पार्क में खिलेंगे फूल, छाएगी हरियाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.