कब मिलेगा न्याय
नोखा क्षेत्र में फ्लोराइड की समस्या और रीतते भूजल की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए बिहारीलाल ने पीएचईडी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (bd kalla) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि नोखा से नागौर और डीडवाना के लिए दो-दो योजनाओं से पानी जा रहा है और हम प्यासे बैठे हैं, आखिर हमें कब तक न्याय मिलेगा। साथ ही बिश्नोई ने डॉ. बीडी कल्ला से कहा कि जब तक हमारे नोखा शहर और गांवों के लिए नहरी पेयजल परियोजना स्वीकृत नहीं होती है, तब तक विभाग की ओर से पांचू, रासीसर, ढिंगसरी, सुरपुरा, काहिरा, बंधाला आदि गांवों में विचाराधीन पेयजल योजनाओं को तत्काल स्वीकृत किया जाए, ताकि पानी की समस्या नही रहे।
नोखा क्षेत्र में फ्लोराइड की समस्या और रीतते भूजल की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए बिहारीलाल ने पीएचईडी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (bd kalla) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि नोखा से नागौर और डीडवाना के लिए दो-दो योजनाओं से पानी जा रहा है और हम प्यासे बैठे हैं, आखिर हमें कब तक न्याय मिलेगा। साथ ही बिश्नोई ने डॉ. बीडी कल्ला से कहा कि जब तक हमारे नोखा शहर और गांवों के लिए नहरी पेयजल परियोजना स्वीकृत नहीं होती है, तब तक विभाग की ओर से पांचू, रासीसर, ढिंगसरी, सुरपुरा, काहिरा, बंधाला आदि गांवों में विचाराधीन पेयजल योजनाओं को तत्काल स्वीकृत किया जाए, ताकि पानी की समस्या नही रहे।