scriptसरहद पर खेतों में पड़ोसी बो रहा हेरोइन की खेप | 'Neighbor' is sowing heroin in the fields on the border | Patrika News
बीकानेर

सरहद पर खेतों में पड़ोसी बो रहा हेरोइन की खेप

10 साल पहले बरामद हुई थी मात्र दो ग्राम हेरोइन, अब शुरुआती छह महीने में ही जब्त हो चुका है आधा कुंटल माल, पाकिस्तान से आ रही हेरोइन की खेप, ड्रोन के जरिए गिरा रहे खेतों में, 10 साल में 146.467 किलोग्राम हेरोइन जब्त

बीकानेरJul 25, 2024 / 02:29 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। पिछले छह महीने में बीकानेर रेंज पुलिस करीब 50 किलो हेरोइन जब्त कर चुकी है, जिसकी बाजार कीमत करीब 230 करोड़ रुपए से अधिक है। हेरोइन पाक से लगती सीमा के गांवों में रोही में लावारिस बरामद हो रही है। इस साल के गुजरे साढ़े छह महीनों में 256 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिसमें 344 तस्करों को पकड़ा गया।
हैरत की बात है कि पकड़े गए तस्करों में मुख्य सरगना कोई नहीं है। सब करियर हैं। बुधवार सुबह भी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम एवं बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर चार किलो हेरोइन बरामद की। पूरे मामले में तकलीफदेह पहलू भी यही है कि छिट-पुट हो रही तस्करी को रोक पाने में सारे उपाय विफल साबित हो रहे हैं। नशे की खेप भारत पहुंच ही जा रही है।

खेतों में गिराई जा रही हेरोइन

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीकानेर पुलिस रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले की 396 किलोमीटर सीमा लगती है। इन क्षेत्रों में ड्रोन ड्रॉपिंग के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पुलिस के विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो हेरोइन की खेप पाकिस्तान से आ रही है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर के पाक सीमा से सटे गांवों में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन गिराई जा रही है।

10 साल पहले दो ग्राम, अब साढ़े छह महीने में ही 52 किलो…

पुलिस के पास दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, बीकानेर रेंज पुलिस ने वर्ष 2014 में महज दो ग्राम और वर्ष 2016 में 72 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। इसके बाद हर साल हेरोइन जब्ती की कार्रवाई और वजन बढ़ता ही गया। वर्ष 2022 से वर्ष 2024 में हेरोइन की तस्करी पिछले सालों की तुलना में गुणात्मक रूप से बढ़ गई। इस साल अब तक साढ़े छह महीनों में ही बीकानेर रेंज पुलिस 51 किलो 546 ग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है। वर्ष 2014 से 24 जुलाई 2024 तक बीकानेर रेंज पुलिस 146.467 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है, जिसकी बाजार कीमत करीब सात सौ करोड़ रुपए है। इसमें भी अधिकांशत: बरामदगी बीते पांच साल में हुई।

इन जिलों में इतने प्रकरण दर्ज

बीकानेर में हेरोइन व स्मैक के 22 प्रकरण दर्ज कर 27 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे 456 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। श्रीगंगानगर में 83 प्रकरण दर्ज कर 113 व्यक्तियों को पकड़ा, जिनसे 19.60 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त हुआ। हनुमानगढ़ में 92 प्रकरण दर्ज कर 123 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 2.60 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी। अनूपगढ़ में 60 प्रकरण दर्ज कर 81 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 28.30 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया जा चुका है।

बीएसएफ-पुलिस सतर्क

पाक से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ और पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। बुधवार सुबह चार किलो हेरोइन बरामद होने के बाद तस्करों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चल रहा है। एएसपी क्राइम एंड विजिलेंस रेंज ऑफिस बीकानेर के अधिकारी कैम्प कर रहे हैं।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

Hindi News/ Bikaner / सरहद पर खेतों में पड़ोसी बो रहा हेरोइन की खेप

ट्रेंडिंग वीडियो