बीकानेर में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक शुरू हो गई है। ऐसे में बधाइयां लेने-देने के लिए किन्नर समाज भी बीकानेर की सड़कों पर निकल पड़ा है। फोटो नौशाद अली
2/4
बीकानेर में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक शुरू हो गई है ऐसे ही नवरात्र पर्व की बधाइयां लेने के लिए किन्नर समाज भी बीकानेर की सड़कों पर निकल पड़ा है। किन्नर मुस्कान बाई का यह मानना है कि वह नवरात्र पर्व की बधाई ले रही है।नवरात्र पर्व का शगुन ले रही है फोटो नौशाद अली
3/4
बीकानेर में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक शुरू हो गई है। ऐसे में बधाइयां लेने-देने के लिए किन्नर समाज भी बीकानेर की सड़कों पर निकल पड़ा है। किन्नर मुस्कान बाई ने खुद टोली का नेतृत्व किया और नवरात्र पर्व का शगुन लेकर आशीष बांटा। फोटो - नौशाद अली।
4/4
बीकानेर में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक शुरू हो गई है ऐसे ही नवरात्र पर्व की बधाइयां लेने के लिए किन्नर समाज भी बीकानेर की सड़कों पर निकल पड़ा है। किन्नर मुस्कान बाई का यह मानना है कि वह नवरात्र पर्व की बधाई ले रही है।नवरात्र पर्व का शगुन ले रही है और इस खुशी के अवसर पर सभी को आशीर्वाद भी दे रही है। उनका कहना है की नवरात्र पर्व के पावन पर हर घर में खुशियां हो ,सभी लोगों के घरों में धन-धान्य और खुशहाली बनी रहे। बाजारों में किन्नर ने जलवा बिखेरा। उन्होंने दुकानदारों को बधाईयां देने के साथ ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।फोटो - नौशाद अली।