चुनाव प्रचार सामग्री से जुडे़ दुकानदारों के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से तैयार करवाए जा रहे पोस्टर व बैनर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उम्मीदवारों की पहली पसंद है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मंत्री भंवरसिंह भाटी व लोकसभा प्रत्याशी मदनलाल मेघवाल के फोटो पोस्टर-बैनर में छपवाए जा रहे हैं।
कटआउट में मोदी आगे, प्रचार सामग्री में कांग्रेस
निकाय चुनाव को लेकर जगह-जगह सजी प्रचार सामग्री की दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है। दुकानों में पार्टियों के झण्डे, बैनर, पोस्टर, दुपट््टा, टोपी, बैज, झण्डियां सहित कई प्रकार की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। दुकानदार अश्विनी सिंह ने बताया कि भाजपा उम्मीदवारों में नरेन्द्र मोदी के कटआउट की मांग सबसे अधिक है। दूसरे नम्बर पर अमित शाह हैं। झण्डे, टोपी, बैज, पार्टी झण्डे की लड़ी व अन्य प्रचार सामग्री की बिक्री अभी तक भाजपा की तुलना में कांग्रेस की अधिक हुई है। भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं के कटआउट तैयार हैं।
पोस्टर-बैनर पर अधिक जोर
चुनाव प्रचार में उम्मीदवार पोस्टर-बैनर व फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार करना अधिक पसंद कर रहे हैं। इनको बड़ी मात्रा में तैयार करवाया जा रहा है। उम्मीदवार चुनाव प्रचार सामग्री में पोस्टर-बैनर व फ्लेक्स में राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के नेताओं के फोटो छपवा रहे हैं। दुकानदार जितेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सुबह से देर रात तक उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ पोस्टर-बैनर तैयार करवाने में लगी रहती है।