बीकानेर

चुल्लू भर पानी में डूबे नगर निगम के दावे9 मिमी बारिश में बह निकला दरिया

बीकानेर में तेज  बारिश का

Jul 01, 2024 / 01:42 pm

नौशाद अली

1/6
बीकानेर में बारिश के दौरान सड़कों पर लबालब भरा पानी। इस दौरान कुछ ऐसा नजारा रहा कि लगा सड़क पर दरिया बह रहा हो। फोटो . नौशाद अली।
2/6
बीकानेर में बारिश के कारण शहर के हाइवे सहित मुख्य मार्गों, बाजारआदि में शहरवासी परेशान हुए। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। कई वाहन बंद हुए। लोग वाहनों को धक्का लगाकर ले जाते हुए दिखे। फोटो नौशाद अली।
3/6
बीकानेर में बारिश के दौरान सड़कों पर लबालब भरा पानी। इस दौरान कुछ ऐसा नजारा रहा कि लगा सड़क पर दरिया बह रहा हो। फोटो . नौशाद अली।
4/6
बीकानेर में तेज  बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के चलते कई सड़को पर पानी भर गया। बीकानेर में  आई बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर भर पानी फोटो नौशाद अली
5/6
बीकानेर में बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया। पिछले कई दिनों से चल रही गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। झमाझम बारिश से शहर की अनेक सड़कें दरिया सी बन गई। कलक्ट्रेट, कचहरी परिसर, पब्लिक पार्क, सूरसागर, पुरानी गिन्नाणीा सहित दर्जनों स्थानों पर बारिश का पानी एकत्र रहा। पानी के कारण शहर का यातायात प्रभावित हुआ। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहते। फोटो नौशाद अली।
6/6
आसमान परछाई काली घटाएं
बीकानेर में आज मौसम में आए बादलों के छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहा देवकुंड सागर के क्षत्रियों के ऊपर छाई काली घटाएं फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / चुल्लू भर पानी में डूबे नगर निगम के दावे9 मिमी बारिश में बह निकला दरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.