बीकानेर

300 से अधिक साइक्लिस्ट आएंगे बीकानेर, दिसंबर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने हाल ही में अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों का कैलेंडर जारी किया है। इसमें महिला और पुरुष कैटेगरी की रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एमजीएसयू को शामिल किया गया है।

बीकानेरOct 08, 2024 / 09:18 pm

Atul Acharya

जैसलमेर हाइवे पर 300 से अधिक खिलाड़ी अपना कौशल दिखाते हुए नजर आएंगे। अवसर होगा बीकानेर में चौथी बार आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने हाल ही में अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों का कैलेंडर जारी किया है। इसमें महिला और पुरुष कैटेगरी की रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एमजीएसयू को शामिल किया गया है।
यह केंद्र कोरोनाकाल से पहले लगातार तीन साल तक विवि बालक वर्ग प्रतियोगिता की सफल मेजबानी कर चुका है। इस साल पहली बार महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एमजीएसयू के स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. यशवंत गहलोत ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आएंगे।
दोनों वर्गों में 300 से अधिक खिलाड़ी

डॉ. गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक विवि के पास 25 से अधिक टीमों की एंट्री आ चुकी है। इसमें बालक वर्ग में 200 तथा महिला वर्ग में 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आएंगे। देश के 80 से अधिक विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी इसमें आवेदन करेंगे। इससे पहले 2017-18 , 2018-19 और 2019-20 में प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर में हुआ था। इस साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसका आयोजन किया जाएगा।
इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का कैलेंडर

विवि के स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से 2024-25 के खेलों के आयोजनों को कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 28 नवंबर तक कबड्डी, शतरंज, टेबल-टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा।
शहर और विवि के लिए बड़ी बात

बीकानेर में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। शहर और विवि के लिए बड़ी बात है कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Hindi News / Bikaner / 300 से अधिक साइक्लिस्ट आएंगे बीकानेर, दिसंबर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.