पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक सिद्धि कुमारी ने बुआ राज्यश्री कुमारी पत्नी मयूर ध्वज गोहिल के साथ उनके निजी सहायक राजेश पुरोहित निवासी मुरलीधर व्यास नगर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुकदमे में तीन अन्य गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी को भी नामजद किया है।
देवास राजघराने की 1239 करोड़ की संपत्ति का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
विधायक ने बताया कि उनकी सम्पति को हड़पने के लिए राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। कई जगह झूठे व गलत तथ्य भी पेश किए गए। यह मामला पहले कोर्ट में दिया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह है मामला
विधानसभा चुनाव के दौरान नवम्बर महीने में विधायक सिद्धि कुमारी की बुआ और पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई थी कि सिद्धि कुमारी ने गलत तथ्य पेश करते हुए सम्पति का ब्यौरा दिया है। इस शिकायत में राज्यश्री ने कहा कि एफिडेविट में कुछ तथ्यों को राज्यश्री ने छिपाया है, वहीं कुछ संपतियों का विवाद है।