कर्मचारी एवं चिकित्सक एक-दूसरे से नाम जानने की कोशिशों में लगे दिखे। कॉलेज प्रशासन ने पीबीएम अस्पताल और जयपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर से भी जानकारी ली, लेकिन कोई नाम सामने नहीं आया।
पीबीएम अस्पताल के एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. बीएल मीणा के मुताबिक, किसी मरीज के पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों के नाम पंजीकृत होते हैं और दवाइयां दी जाती हैं। कॉलेज के किसी भी चिकित्सक अथवा कार्मिक का सेंटर में पंजीकरण नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी, खुद अधिकारी सीमा चौकियों में रहकर कर रहे मॉनिटरिंग
यह अफवाह है, विधिक कार्यवाही करेंगे
मेडिकल कॉलेज के 10 चिकित्सकों के एचआइवी पॉजिटिव होने की सूचना एकदम गलत है। इसमें कोई सत्यता नहीं है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन इस भ्रामक जानकारी का खंडन करता है।-डॉ. गुंजन सोनी, प्राचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कॉलेज