बीकानेर

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की सूची क्यों की रद्द? शिक्षा मंत्री ने असलियत बता सभी को चौंकाया

गत दिनों शिक्षा विभाग में प्राचार्य से लेकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों तक के तबादले करने के तुरंत बाद सूचियों को रद्द करने की असलियत बताकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी को चौंका दिया।

बीकानेरOct 22, 2024 / 04:26 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। गत दिनों शिक्षा विभाग में प्राचार्य से लेकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों तक के तबादले करने के तुरंत बाद सूचियों को रद्द करने की असलियत बताकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को सभी को चौंका दिया। राजस्थान पत्रिका के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह तबादला सूचियां तो इसलिए वापस लेनी पड़ीं कि कुछ अधिकारियों ने गड़बड़ी कर कांग्रेस सरकार के समय की अनुमोदन प्राप्त सूचियों को सरकार से अनुमोदन होना बताकर जारी कर दिया। इसका पता चलते ही जो गलत आदेश जारी हुआ, उसे वापस ले लिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह समझना चाहिए कि अब सरकार भाजपा की है, कांग्रेस की नहीं। ऐसे में पिछली सरकार के समय की अनुमोदित सूची को अब कैसे जारी कर सकते हैं। इन सूचियों का अनुमोदन तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समय किया गया था। किरोड़ीलाल मीणा की ओर से तबादला सूची पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र देने पर सूची वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं था। किरोड़ीलाल मीणा हमारे सीनियर हैं। उनका ऐसा कोई पत्र मुझे नहीं मिला था।

शिक्षकों को अनुशासन में रहने की सलाह

कुछ महिला शिक्षिकाओं के पहनावे पर सवाल उठाने को लेकर पूछने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे दिन के कुछ घंटे माता-पिता के सामने और कुछ घंटे स्कूल में शिक्षकों के सामने रहते हैं। ऐसे में वह जैसा देखते हैं, सीखते है। जिस तरह माता-पिता अच्छी पोशाक पहनकर बच्चों के सामने आदर्श प्रस्तुत करते हैं, उसी तरह शिक्षकों को भी स्वत: ही अनुशासन में रहना चाहिए। दिलावर ने कहा कि हमारे शिक्षक बहुत विद्धवान हैं। हर काम दंड का भय दिखाकर नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू करने पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें

महिला टीचर के कपड़े वाले बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी सफाई, जानें क्या कुछ बोले?

तबादलों पर निर्णय सीएम करेंगे

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के बारे में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि तबादला कोई मुद्दा नहीं है। यह एक सतत प्रक्रिया है। मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, फिर भी मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट जो फैसला करेगी, उसकी पालना की जाएगी। अभी विधानसभा उप चुनाव होने हैं। ऐसे में तबादलों को लेकर फैसला उप चुनावों के बाद ही होगा। विभाग को देखना है कि किस शिक्षक का उपयोग कहां करना है।

सभी सीटों पर होगी जीत

विधानसभा उप चुनावों पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी। जिन लोगों के बागी होने के बारे में कहा जा रहा है, वह हमारे परिवार के सदस्य हैं। उन्हें मना लेंगे। सरकार ने जो काम किए हैं, उनकी बदौलत सभी सीटों पर जनता भाजपा का साथ देगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की सूची क्यों की रद्द? शिक्षा मंत्री ने असलियत बता सभी को चौंकाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.