कृषकों का चयन कमेटी करेगी कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि चयनित ब्लॉक लूणकरणसर में एक गांव के साथ आवश्यकतानुसार सीमावर्ती ग्रामों को भी शामिल कर क्लस्टर निर्माण किया जाना है। चयनित क्लस्टर में कृषकों का चयन उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक की संयुक्त कमेटी द्वारा किया जाएगा।
30 कृषकों का होगा चयन लूणकरणसर क्लस्टर में 30 कृषकों का चयन किया जाना है। इच्छुक कृषकों की संया 30 से अधिक होने पर कृषकों का चयन कमेटी की ओर से मौके पर लॉटरी या रेण्डोमाईजेशन प्रक्रिया से किया जाएगा। चयनित कृषक को ग्रीनहाउस या शेडनेट हाउस पर 2000 वर्गमीटर निर्धारित सीमा पर अनुदान देय है।