15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18.70 करोड़ से लालगढ़ रेलवे स्टेशन को मिलेगा न्यू लुक

- बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को किया गया है योजना में शामिल  

2 min read
Google source verification
18.70 करोड़ से लालगढ़ रेलवे स्टेशन को मिलेगा न्यू लुक

18.70 करोड़ से लालगढ़ रेलवे स्टेशन को मिलेगा न्यू लुक

बीकानेर. अब जल्द ही लालगढ़ रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण कार्य होगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है। हालांकि कुछ दिन पहले इसके विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक भी हो चुकी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की गई है। इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों का नवीनीकरण का कार्य किया जाना है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं में विस्तार करना है। इसके तहत बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी चयन किया गया है। 18.70 करोड़ रुपए की लागत से इसको तैयार करवाने का कार्य किया जाएगा।

बीकानेर मंडल के इन स्टेशनों को किया शामिल

बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रीभार को देखते हुए 15 स्टेशन चुने गए हैं। इनमे लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ शामिल हैं।

समिति कर चुकी है निरीक्षण

नवीनीकरण कार्य को लेकर समिति का गठन किया गया था। इस समिति के द्वारा स्टेशनों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें भविष्य में क्या किया जा सकता है इसका प्लान बनाकर आगे भेजा गया है। इससे पहले आमजन और रेल संगठनों से भी मुलाकात कर सुविधाओं के बारें में चर्चा की गई थी।

इन सुविधाओं का होगा विस्तार

री-डेवलपमेंट कार्य के अलावा टेलिकॉम, पार्किंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, स्पीकर, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे, बरामदे का निर्माण के साथ ही कुछ चीजों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया शुरू

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्द ही नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्वीकृति को लेकर फाइल रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। वही दूसरी तरफ टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि जून में कार्य शुरू होने की संभावना है, वहीं अगले साल मार्च तक अधिकांश कार्य पूरा भी कर दिया जाएगा।

इनका कहना है

अमृत भारत योजना के तहत बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है। इसके तहत बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। यहां पर करीब 18.70 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग कार्य करवाए जाएंगे।

राजीव श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर