scriptजोधपुर जेल डीआइजी पहुंचे बीकानेर जेल, जवानों  व बंदियों के लिए बयान | Jodhpur jail DIG reaches Bikaner jail, statement for jawans and prison | Patrika News
बीकानेर

जोधपुर जेल डीआइजी पहुंचे बीकानेर जेल, जवानों  व बंदियों के लिए बयान

जेल में मोबाइल ले जाते पकड़े गए जेल प्रहरी निलंबित मामले की जांच शुरू,
 

बीकानेरMar 15, 2020 / 12:27 pm

Jai Prakash Gahlot

जोधपुर जेल डीआइजी पहुंचे बीकानेर जेल, जवानों  व बंदियों के लिए बयान

जोधपुर जेल डीआइजी पहुंचे बीकानेर जेल, जवानों  व बंदियों के लिए बयान

बीकानेर. बीकानेर केन्द्रीय कारागार में एलइडी में मोबाइल ले जाने का मामला पकड़ में आने के बाद जेल प्रहरी को निलंबित और जेलर को एपीओ मामले की जांच करने के लिए शनिवार को जोधपुर जेल डीआइजी कैलाश त्रिवेदी बीकानेर पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय कारागार जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आरएसी के जवानों, जेल प्रहरियों, कर्मचारियों व कई बंदियों के बयान कलमबद्ध किए हैं।

डीआइजी त्रिवेदी ने बताया कि एलइडी टीवी में मोबाइल व चार्जर के मामला पकड़ में आने के बाद जेल प्रहरी मनोहरलाल को निलंबित कर दिया गया। वहीं जेलर विजयसिंह को एपीओ कर दिया गया। उनका मुख्यालय जयपुर किया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को तीन आरएसी जवानों,१३ जेल ऑफिस कार्मिकों, चार जेल प्रहरियों व दो-तीन बंदियों के बयान लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी जाएगी।
दोषियों को नहीं बख्शेंगे
डीआइजी त्रिवेदी ने बताया कि जेलों में मिलीभगत के कारणा ऐसे मामले सामने आते हैं। एलइडी टीवी के २५ से अधिक मोबाइल मिलने की जांच शुरू कर दी है। इसमें देखा जा रहा है कि अगर कहीं पर चूक है तो उसमें सुधार करवाया जाएगा और मिलीभगत और जानबूझकर ऐसा किया गया है तो ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह है मामला
बीकानेर केन्द्रीय कारागार में दो मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे जेल प्रहरी मनोहरलाल एक एलईडी टीवी लेकर पहुंचा। यहां मुख्य गेट पर तैनात आरएसी जवानों ने एलईडी टीवी की तलाशी ली तो २५ से अधिक मोबाइल, दो डोंगल, तीन ईयर फोन, तीन मोबाइल चार्जर व १२ जर्दें के पैकेट बरामद हुए थे। इस प्रकरण की शिकायत जेल मुख्यालय की गई। इसके बाद जेल प्रहरी मनोहरलाल को निलंबित कर दिया तथा जेलर विजय सिंह को एपीओ कर दिया गया।

Hindi News / Bikaner / जोधपुर जेल डीआइजी पहुंचे बीकानेर जेल, जवानों  व बंदियों के लिए बयान

ट्रेंडिंग वीडियो