तभी अचानक दो सियारों ने हमला कर दिया। सियारों ने उनकी पत्नी सोमा व लिछमा को बुरी तरह घायल कर दिया। घर में शोर सुनकर पड़ोसी रामेश्वर व जयनारायण लाठियां लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें सियार नजर नहीं आए। बाद में ग्रामीणों ने पीछा कर एक सियार को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला।
अस्पतालों में पहुंचे घायल बताया जाता है कि इससे पहले सियारों ने गांव के रामस्वरूप बिश्नोई की पत्नी कमला व पुत्री सुमित्रा, ओमप्रकाश पुत्र लालूराम व उनके दोहिते मोहित पर भी हमला किया था। गांव का सहीराम बिश्नोई भी इन सियारों के हमले में जख्मी हो गया। घायलों ने सोमवार सुबह पांचू व नोखा अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया। कुछ घायलों ने बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में इलाज करवाया।
वरिष्ठ अध्यापक करेंगे विशेष विद्यार्थियों को चिह्नित
बीकानेर. एसएसए एवं रमसा में कार्यरत समस्त व्यक्ति एवं वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) अगस्त में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का घर-घर जाकर चिह्नित करेंगे। इसके बाद इनकी सूची प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य को दी जाएगी। इसके लिए समावेशित शिक्षा उपायुक्त ममता यादव ने सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के सभी जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए। निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल नहीं जाने वाले और ड्रॉप आउट विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के घर जाकर सत्यापन किया जाए। साथ ही हर बच्चे का स्कूल में नामांकन करवाया जाए।
बीकानेर. एसएसए एवं रमसा में कार्यरत समस्त व्यक्ति एवं वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) अगस्त में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का घर-घर जाकर चिह्नित करेंगे। इसके बाद इनकी सूची प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य को दी जाएगी। इसके लिए समावेशित शिक्षा उपायुक्त ममता यादव ने सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के सभी जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए। निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल नहीं जाने वाले और ड्रॉप आउट विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के घर जाकर सत्यापन किया जाए। साथ ही हर बच्चे का स्कूल में नामांकन करवाया जाए।
बीच सड़क पर फंसा चारे से भरा ट्रक
सींथल. सींथल-मूंडसर सड़क पर सोमवार दोपहर चारे से भरा एक ट्रक फंसने से आवागमन बाधित हो गया तथा वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। इसे काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से खींच कर सड़क से हटाया गया। यहां ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है तथा चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
सींथल. सींथल-मूंडसर सड़क पर सोमवार दोपहर चारे से भरा एक ट्रक फंसने से आवागमन बाधित हो गया तथा वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। इसे काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से खींच कर सड़क से हटाया गया। यहां ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है तथा चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।