यह भी पढ़ें
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, फर्जी डिग्री बेचने वाली प्रियंका का PTI में कर दिया सिलेक्शन, अब लगाई रोक
डूंगरगढ़ में सुबह आए तूफान और बरसात से लोगों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग का मानना है कि दो जून को छिटपुट आंधी और बरसात की संभावना है। चार जून को फिर से मौसम में बदलाव होगा और अनेक शहरों में बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 34.6 और रात का तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश कहां कितना रहा दिन का पारा अजमेर 34.1, भीलवाड़ा 38.5, टोक 37.2, पिलाने 32.0, सीकर 31.0, कोटा 39.9, चितौड़गढ़ 396, उदयपुर 37.5 बड़मेर 38.3, जैसलमेर 35.4, जयपुर 34.2, फलोदी 34.6, बीकानेर 32.4, चूरू 30.8 और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें