बीकानेर

IRCTC ने तीर्थयात्रा का जारी किया नया प्लान, यात्री करेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें कितना देना होगा किराया

Indian Railway : भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने तीर्थयात्रा का एक नया प्लान जारी किया है।

बीकानेरAug 13, 2024 / 03:47 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने तीर्थयात्रा का एक नया प्लान जारी किया है। IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि लंबे समय से यात्रियों की मांग पर इस बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से देश के विभिन्न ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाया जाएगा। यह ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर और अजमेर होते हुए ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाएगी। 11 दिन की इस यात्रा में नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसको लेकर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्री अपनी सीट बुक करवा सकेंगे।

ये रहेगा यात्रा का शिड्यूल

यह यात्रा दिनांक 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर होते हुए 11 सितंबर को पहुंचेगी। द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। 12 सितंबर को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका के दर्शन के बाद ट्रेन सोमनाथ के लिए रवाना होगी। 13 सितंबर को ट्रेन सोमनाथ पहुंचेगी, जहां यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 14 सितंबर को ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां यात्रियों को त्रयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं 15 सितंबर को ट्रेन नासिक से रवाना होकर 16 सितंबर को पुणे पहुंचेगी, जहां यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 18 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा। 19 सितंबर को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में वापस रवाना होगी और 20 सितंबर को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

दो अलग-अलग श्रेणियों में होगी बुकिंग

आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इनमें स्टेंडर्ड श्रेणी के लिए 30 हजार 155 रुपए प्रति यात्री किराया देना होगा। इसमें एसी ट्रेन के अलावा नॉन ऐसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं कंफर्ट श्रेणी में यात्रियों को एसी ट्रेन के साथ-साथ एसी आवास और बस की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए यात्री को 37 हजार 115 रुपए किराया देना होगा। दोनों ही श्रेणियों में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Hindi News / Bikaner / IRCTC ने तीर्थयात्रा का जारी किया नया प्लान, यात्री करेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें कितना देना होगा किराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.