इस कार्य के लिए की समिति बीकानेर आएगी। इस निरीक्षण के म²ेनजर सोमवार को विवि एवं कॉलेज के सभी विभागों में सक्रियता देखी गई। आईसीएआर के अधिस्वीकरण के बाद ही विवि को डवलपमेंट ग्रांट मिल सकेगी।
ये समिति विवि से सम्बद्ध राज्य की सभी कॉलेजों का भी निरीक्षण करेगी। प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा ने सोमवार को बताया कि समिति का एक सदस्य बीकानेर पहुंच गए हैं। बाकी सदस्य मंगलवार को सुबह पहुंचेंगे। यह समिति साढ़े नौ बजे से निरीक्षण कार्य शुरू करेंगे। बुधवार को भी वि.वि. परिसर के विभागों का ही निरीक्षण होगा। इसके बाद समिति प्रदेश के अन्य कॉलेजों का निरीक्षण करेगी।
समिति वि.वि. के शैक्षणिक संसाधनों और शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आकलन करेगी। इसमें कॉलेज भवन, प्रयोगशालाएँ, छात्रावास, खेल सुविधाएं, पुस्तकालय, लेक्चर थियेटर, स्मार्ट क्लास, पब्लिकेशन आदि चीजों की जानकारी करेगी। इसके साथ ही वि.वि. और कॉलेज के आर्थिक संसाधनों की जानकारी लेगी।