बीकानेर

चीन की मदद से पाक कर रहा नापाक करतूत, प्रदेश से सटी पाक सीमा में बना रहे तालाब

बीकानेर. पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का असर अब राजस्थान की सीमा पर भी दिख रहा है। चीन राजस्थान की सीमा से सटे पाक इलाकों में तालाब और जोहड़ों का निर्माण करा रहा है। सूत्रों के अनुसार चीन के इंजीनियर इस इलाकों में निर्माण में पूरी मदद कर रहे हैं।

बीकानेरAug 02, 2018 / 11:04 am

dinesh kumar swami

Indo-Pak border near Bikaner


बीकानेर. पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का असर अब राजस्थान की सीमा पर भी दिख रहा है। चीन राजस्थान की सीमा से सटे पाक इलाकों में तालाब और जोहड़ों का निर्माण करा रहा है। सूत्रों के अनुसार चीन के इंजीनियर इस इलाकों में निर्माण में पूरी मदद कर रहे हैं।
इससे पहले यह खबर भी आई थी कि पाकिस्तान के बहावलपुर इलाकों में बंकर का निर्माण किया गया था। ऐसे में जिले में बज्जू के आसपास पाकिस्तानी सीमा में चीन के सहयोग से हो रहे निर्माण को लेकर इंटेलीजेंस भी सतर्क हो गया है। बकायदा बॉर्डर इंटेलीजेंस ने गृह विभाग को सूचना दे दी है। गृह विभाग ने फाइल को सीएमओ को भेज दिया है। अब मामला मुख्यमंत्री के प्रसंज्ञान में लाया जाएगा।
 

सीमा पर खनन
पुलिस, जिला प्रशासन और खान विभाग की अनदेखी से सीमा के पास गांवों में अवैध खनन हो रहा है। सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होने के साथ सरकारी भूमि खोखली हो रही है। जिले के दंतौर, कोलायत, खाजूवाला सहित कई चकों में दिन-रात लाखों टन जिप्सम का अवैध खनन कर बाहर भेजा जा रहा है। राजस्थान पत्रिका ने बीकानेर जिले से सटती सीमा पर अवैध खनन को लेकर ‘२१ स्वीकृत और १२५ अवैध खनन ने खोखली कर दी सरहदÓ खबर प्रकाशित की थी। अवैध खनने को लेकर सेना के अधिकारियों ने भी सरकार को चिट्ठी लिखी थी।
 

महत्वपूर्ण इलाका
भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते काफी चौकसी बरती जा रही है। इन इलाकों में कई बार संदिग्ध
पकड़े जा चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है। बीकानेर से सटती पाक सीमा के नजदीक अतिक्रमण को लेकर भी बॉर्डर इंटेलीजेंस, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सेना के अधिकारी चिंता जता चुके हैं।
 

आतंकियों व तस्करों का खतरा
सीमा पार से आतंकियों, घुसपैठियों और तस्करों के भारतीय सीमा में प्रवेश की आशंकाओं को दूर करने के उपाया किए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों और तस्करों पर बेहद सख्ती किए जाने के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्र में नापाक हरकतों की आशंका बढ़ जाती है। एेसे में बीकानेर जिले से सटते सीमा क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल की चौकसी बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Bikaner / चीन की मदद से पाक कर रहा नापाक करतूत, प्रदेश से सटी पाक सीमा में बना रहे तालाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.