बीकानेर

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट

Indian Railway: रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए इससे यात्रियों की सुविधा मिल सकेगी।

बीकानेरJul 02, 2023 / 02:12 pm

Nupur Sharma

बीकानेर। Indian Railway: रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए इससे यात्रियों की सुविधा मिल सकेगी। उ.प. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 2 साधारण श्रेणी डिब्बे, बीकानेर-दादर रेलसेवा में बीकानेर से 31 जुलाई तक तक एवं दादर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

‘आई क्विट’…..पन्ने में लिखकर छात्र ने लगा ली फांसी

इसी तरह बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा में बीकानेर से 6 जुलाई से 27 जुलाई तक एवं कोलकाता से 7 से 28 जुलाई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें, बीकानेर-पुरी रेलसेवा में बीकानेर से 2 से 30 जुलाई तक एवं पुरी से 5 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें तथा बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बीकानेर से 3 से 31 जुलाई तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे की ओर से रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। इस दौरान बीकानेर-दादर रेलसेवा जो 8 जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी व अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 4.25 बजे आगमन व 4.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 4.20 बजे आगमन व 4.30 बजे प्रस्थान करेगी।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के कॉल सेंटर ने कनाडा-अमेरिका के लोगों को ठगा, आठ गिरफ्तार, सरगना फरार

श्रीगंगानगर-नान्देड़ टर्मिनस रेलसेवा जो 8 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी व अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 7.55 बजे आगमन व 8.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 7.50 बजे आगमन व 8 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह बीकानेर-दादर रेलसेवा जो 6 जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी व अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 22.50 बजे आगमन व 23.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।

Hindi News / Bikaner / भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.