दिल्ली-सराय रोहिल्ला में भी लगाए दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में भी एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से पहला रैक 20 मार्च से व दूसरा रैक 21 मार्च से बीकानेर से पहला रैक 21 मार्च व दूसरा रैक 2२ मार्च से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इस ट्रेन एक फस्र्ट मय सैकंड एसी, दो सैकण्ड एसी, तीन थर्ड एसी, पांच द्वितीय शयनयान श्रेणी, पांच साधारण श्रेणी तथा दो पॉवरकार सहित कुल 18 कोच होंगे।
उच्च तकनीक से युक्त एलएचबी कोच पुराने कन्वेशनल कोच से अलग होते हैं। ये उच्च स्तरीय तकनीक से लैस है। इन कोचों में बेहतर एक्जावर का उपयोग किया गया है। इससेे आवाज कम होती है। यानी कि पटरियों पर दौड़ते वक्त अंदर बैठे यात्रियों को ट्रेन के चलने की आवाज बहुत धीमी आती है। ये कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। जबकि इंटीरियर डिजाइन एल्यूमीनियम से की गई है। जिससे कि यह कोच पहले की तुलना में थोड़े हल्के होते हैं। इन कोचों में ***** ब्रेक कम समय व कम दूरी में अच्छे ढंग से ब्रेक लगा देते हैं।