इसमें सभी स्टेशन ‘ई’ श्रेणी के है। इसके अलावा ए, बी और डी श्रेणी के कुछ ऐसे स्टेशन भी शामिल है जिन पर एक-एक ब्रिज और बनाया जाएगा। सभी स्टेशनों की श्रेणी यात्रियों के लिहाज से ही निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुम्बई के एलफिन्सटन रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज पर हुई घटना के बाद रेल मंत्री प्रत्येक स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की अनिवार्यता जताई थी।
यहां पर नहीं है ब्रिज
बीकानेर मंडल में 16 स्टेशन ऐसे है जिनमें फुट ओवर ब्रिज नहीं है। यहां पर रेलवे ने आने वाले दिनों में फुट ओवर ब्रिज बनाने की कार्य योजना तैयार की है। जानकारी के अनुसार बीकानेर मंडल के जाटूसना, झाड़ेली, सातली, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, मनहेरु, रामपुरा बेरी, सूडसर, कानीनाखास, सुरधना, सातरोड, दहिना जेनाबाद, किसनगस बालवास, बामनवाली, राजियासर और बाप ऐसे स्टेशन है, जहां पर फुटओवर ब्रिज नहीं है। रेलवे ने इसके प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिए हैं।
बीकानेर मंडल में 16 स्टेशन ऐसे है जिनमें फुट ओवर ब्रिज नहीं है। यहां पर रेलवे ने आने वाले दिनों में फुट ओवर ब्रिज बनाने की कार्य योजना तैयार की है। जानकारी के अनुसार बीकानेर मंडल के जाटूसना, झाड़ेली, सातली, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, मनहेरु, रामपुरा बेरी, सूडसर, कानीनाखास, सुरधना, सातरोड, दहिना जेनाबाद, किसनगस बालवास, बामनवाली, राजियासर और बाप ऐसे स्टेशन है, जहां पर फुटओवर ब्रिज नहीं है। रेलवे ने इसके प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिए हैं।
यहां बनेंगे अतिरिक्त
मंडल के एक श्रेणी के स्टेशन में शामिल गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, लालगढ़ में एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। यहां पहले से एक-एक ब्रिज है। वहीं बी श्रेणी में शामिल सिरसा स्टेशन, डी श्रेणी के सादुलपुर, चूरू, पीलीबंगा, व ई श्रेणी के गोगामेडी, कोलायत स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनाई जाएगी।
मंडल के एक श्रेणी के स्टेशन में शामिल गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, लालगढ़ में एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। यहां पहले से एक-एक ब्रिज है। वहीं बी श्रेणी में शामिल सिरसा स्टेशन, डी श्रेणी के सादुलपुर, चूरू, पीलीबंगा, व ई श्रेणी के गोगामेडी, कोलायत स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनाई जाएगी।
मंडल से 26 के प्रस्ताव
दिशा-निर्देश मिलने के बाद कटगरी के हिसाब से मंडल के 26 स्टेशनों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें ई कटगरी के 16 ऐसे स्टेशन भी शामिल है, जिनमें एक भी फुट ओवर ब्रिज नहीं है। जहां पर बनाए जाएंगे। सभी प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिए हैं।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक
दिशा-निर्देश मिलने के बाद कटगरी के हिसाब से मंडल के 26 स्टेशनों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें ई कटगरी के 16 ऐसे स्टेशन भी शामिल है, जिनमें एक भी फुट ओवर ब्रिज नहीं है। जहां पर बनाए जाएंगे। सभी प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिए हैं।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक