पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती बीकानेर में अध्ययन कर रही है। उसे बांसवाड़ा मुख्यालय पर एक सरकारी योजना में आवेदन करना था। इसके लिए बीकानेर से बांसवाड़ा के लिए निकली। 10 जनवरी की शाम 5:30 बजे निजी लग्जरी बस में बैठी। बस चलने के कुछ देर बाद बस का कंडक्टर बीकानेर निवासी सुनील आया और उसे स्लीपर सीट ऑफर की। साथ ही कहा कि वह भी इसी सीट पर सो जाएगा।
पूरे रास्ते किया परेशान
युवती ने विरोध किया। रात में करीब 12:15 बजे आरोपी कंडक्टर युवती की सीट के पास आकर बैठ गया। युवती का कंबल खींचने लगा और उसके अंदर घुसने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की। पूरे रास्ते परेशान किया। जांच अधिकारी एएसआई गोविंद पाटीदार ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को युवती के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। इसके बाद अधिकारियों से मार्ग दर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।