बीकानेर

बीकानेर में रियासतकालीन परंपरा के तहत शाही लवाजमे से निकली तीज की सवारी

बीकानेर में जूनागढ़ किला जनाना ड्योढ़ी से ऊंट, घोड़े, चंवर, पालकी, बैलगाड़ी, शाही बैंड और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीज की शाही सवारी

Aug 23, 2024 / 11:25 am

नौशाद अली

1/4
बड़ी तीज पर झूले
बीकानेर में अखंड सुहाग की कामना के लिए किए जा रहे बड़ी तीज के अवसर पर महिलाओं द्वारा झूला झूलने की परंपरा है इसी परंपरा का निर्वहन करती है महिलाएं स्थानीयभ्रमण पथ पर झूला झूलती हुई व्रत खोलने से पहले महिलाएं इस परंपरा को निभाती है नौशाद अली
2/4
तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली तीज की सवारी चौतीना कुआं पहुंची। यहां गणगौर प्रतिमा को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने व पूजन की परंपरा का निर्वहन हुआ। तीज की सवारी पुन:जूनागढ़ पहुंची। नख से सिर तक आभूषणों व पारंपरिक वस्त्रों से शृंगारित प्रतिमा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे। फोटो: नौशाद अली
3/4
NAUबीकानेर. रियासतकालीन परंपरा के तहत बीकानेर में जूनागढ़ किला जनाना ड्योढ़ी से ऊंट, घोड़े, चंवर, पालकी, बैलगाड़ी, शाही बैंड और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली तीज की सवारी चौतीना कुआं पहुंची। यहां गणगौर प्रतिमा को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने व पूजन की परंपरा का निर्वहन हुआ। तीज की सवारी पुन:जूनागढ़ पहुंची। नख से सिर तक आभूषणों व पारंपरिक वस्त्रों से शृंगारित प्रतिमा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे। फोटो: नौशाद अलीShADALi9414452389
4/4
बीकानेर. रियासतकालीन परंपरा के तहत बीकानेर में जूनागढ़ किला जनाना ड्योढ़ी से ऊंट, घोड़े, चंवर, पालकी, बैलगाड़ी, शाही बैंड और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली तीज की सवारी चौतीना कुआं पहुंची। यहां गणगौर प्रतिमा को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने व पूजन की परंपरा का निर्वहन हुआ। तीज की सवारी पुन:जूनागढ़ पहुंची। नख से सिर तक आभूषणों व पारंपरिक वस्त्रों से शृंगारित प्रतिमा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे। फोटो: नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर में रियासतकालीन परंपरा के तहत शाही लवाजमे से निकली तीज की सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.