बीकानेर

बीकानेर में ढोल और डीजे की आवाज पर थिरके कदम शहरवासियों ने खूब उठाया डांडिया महोत्सव का लुत्फ

राजस्थान पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में झूमे लोग

Oct 08, 2024 / 01:00 pm

नौशाद अली

1/6
दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत करते अतिथि फोटो नौशाद अली
2/6
बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में राजस्थान पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में की शुरुआत करते अतिथि फोटो नौशाद अली
3/6
बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में राजस्थान पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में पारम्परिक व ताजातरीन गीतों पर इस तरह से नृत्य किया फोटो नौशाद अली
4/6
लवे स्टेडियम में सोमवार को उत्सवी माहौल रहा। हर ओर खुशी और उल्लास के रंग बिखरे हुए दिखे। अवसर रहा पत्रिका महारास डांडिया उत्सव का। युवा हों या बाल-गोपाल, डांडिया की खनक माहौल को उत्सवी रंग प्रदान कर रहे थे। लोगों के उत्साह की ऐसी गर्द उड़ी कि मरुधरा के रेत के कण भी शर्मा कर नीचे बैठ गए। ग्राउंड में खान-पान की अलग ही खुशबू फैली हुई थी। लोग बाग उसकी महक को उपेक्षित नहीं कर सके और स्टॉल्स पर खिंचे चले आए। नमकीन हो या मिष्ठान, दोनों का जायका लेते हुए बड़ी संया में आए शहरवासियों ने उत्सव का जमकर आनंद लिया। उत्सव के दौरान राजस्थान और गुजरात दोनों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। फोटो : नौशाद अली
5/6
महोत्सव के दौरान नन्हे- मुन्हे बच्चों ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से मन मोहा। बच्चों के नृत्य को देख स्टेडियम वंस मोर की आवाज से गूंज उठा।फोटो नौशाद अली
6/6
बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में राजस्थान पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में रेलवे ग्राउंड में आयोजित डांडिया महोत्सव के दौरान मंच पर अतिथियों के साथ विजेता प्रतिभागी। फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर में ढोल और डीजे की आवाज पर थिरके कदम शहरवासियों ने खूब उठाया डांडिया महोत्सव का लुत्फ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.