बीकानेर

Weather Forecast: IMD ने दे दिया इन जिलों में येलो अलर्ट, जानें राजस्थान में कब होगी ठंड की एंट्री

IMD Update: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार ठंड की भले एंट्री देर से है लेकिन इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जल्द ही अच्छी ठंड शुरू होने वाली है।

बीकानेरNov 14, 2024 / 08:42 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हुई हल्की बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में दिखने लगा। राजस्थान में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगी है। राज्य में बुधवार को सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 11.8 और सिरोही में 11.4 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में 17 नवंबर से तापमान में और भी गिरावट होगी। ऐसे में 17 नवंबर के बाद से ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार ठंड की भले एंट्री देर से है लेकिन इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जल्द ही अच्छी ठंड शुरू होने वाली है। बर्फबारी के असर से आने वाले दिनों में रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज होगी। वहीं कई जिलों में कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा। इस साल रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने के पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें

Deoli-Uniara Update: पुलिस ने बनाया ये खतरनाक प्लान, बचेगा नहीं नरेश मीणा… इंटरनेट किया बंद

Weather Forecast: आगे ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में बीकानेर संभाग में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं आज 14 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। इसी के साथ श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / Weather Forecast: IMD ने दे दिया इन जिलों में येलो अलर्ट, जानें राजस्थान में कब होगी ठंड की एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.